सोमवार, 22 सितंबर 2025

22 सितंबर को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय महाधिवेशन का उद्घाटन करते हुए डी राजा

22 सितम्बर भारतीय कम्युनिस्ट पाटीॅ का 25 वाॅ राष्ट्रीय सम्मेलन 21 -25 सितम्बर एस. सुधाकर रेड्डी नगर(किसान भवन) चण्डीगढ में राष्ट्रीय ध्वज,पाटीॅ ध्वज रोहण के साथ प्रारम्भ हुआ। राष्ट्रीय सम्मेलन के उदॢघाटन सत्र को पाटीॅ महासचिव का. डी .राजा के साथ वामपंथी दलों के राष्ट्रीय नेताओं का.एम.ए. बेबी महासचिव सीपीएम ,का. दीपांकर भट्टाचार्य महासचिव सीपीआई(एमएल), का.जी.देवराजन फार्रवड ब्लाक,का.मनोज भट्टाचार्य आरएसपी,ने शुभकामना संदेश के साथ सम्बोधित किया । राष्ट्रीय सम्मेलन में देश के सभी राज्यों से 800 से ज्यादा प्रतिनिधि देश की राजनैतिक,आर्थिक,सामाजिक,व पाटीॅ के संगठनात्मक विषयों पर चर्चा कर भावी संघर्ष की रणनीति बनायेंगे।देश मे वामपंथी, जनवादी ,प्रगतिशील,धर्मनिरपेक्ष,दलों का मजबूत गठजोड़ की ओर बढेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Share |