रविवार, 21 सितंबर 2025
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मोहाली रैली के साथ 25वें राष्ट्रीय अधिवेशन का आगाज करेगी
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मोहाली रैली के साथ 25वें राष्ट्रीय अधिवेशन का आगाज करेगी
सीपीआई आज मोहाली रैली के साथ 25वें राष्ट्रीय अधिवेशन का आगाज करेगी
चंडीगढ़ में पाँच दिवसीय अधिवेशन में 900 प्रतिनिधि शामिल होंगे; उद्घाटन सत्र 22 सितंबर को
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी 21 से 25 सितंबर तक चंडीगढ़ के सेक्टर 35 स्थित किसान भवन में अपना 25वाँ राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित करेगी। इस पाँच दिवसीय कार्यक्रम में देश भर से लगभग 900 प्रतिनिधियों के भाग लेने की उम्मीद है।
यह अधिवेशन 21 सितंबर को मोहाली के फेज 11 स्थित सब्ज़ी मंडी मैदान में एक विशाल रैली के साथ शुरू होगा। इस जनसभा में हज़ारों किसानों, मज़दूरों, कर्मचारियों, खेतिहर मज़दूरों, युवाओं और महिलाओं के शामिल होने की उम्मीद है, जिसे सीपीआई के महासचिव डी राजा, राष्ट्रीय सचिव अमरजीत कौर, पंजाब राज्य सचिव बंत सिंह बराड़, ट्रेड यूनियन नेता निर्मल सिंह धालीवाल, पूर्व विधायक हरदेव अर्शी और कॉमरेड जगरूप सहित सीपीआई के नेता संबोधित करेंगे।
22 सितंबर को किसान भवन में शहीद भगत सिंह के भतीजे प्रोफेसर जगमोहन सिंह द्वारा ध्वजारोहण के साथ औपचारिक उद्घाटन होगा। उद्घाटन सत्र को डी राजा और अन्य राष्ट्रीय नेता संबोधित करेंगे। माकपा, आरएसपी, फॉरवर्ड ब्लॉक और भाकपा (माले) लिबरेशन के नेता, जिनमें एम ए बेबी, दीपांकर भट्टाचार्य, जी देवराजन और मनोज भट्टाचार्य शामिल हैं, भी भाषण देंगे।
22 से 24 सितंबर के बीच, चर्चाएँ और प्रतिनिधि सत्र राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर केंद्रित होंगे, जिनमें भाकपा द्वारा केंद्र के "अधिनायकवादी दृष्टिकोण" और पंजाब में चल रहे बाढ़ संकट जैसे मुद्दे शामिल हैं। शोक प्रस्ताव, राजनीतिक रिपोर्ट और संगठनात्मक विचार-विमर्श भी किए जाएँगे।
कांग्रेस का समापन 25 सितंबर को केंद्रीय नियंत्रण आयोग, राष्ट्रीय परिषद, राष्ट्रीय कार्यकारिणी, राष्ट्रीय परिषद महासचिव और राष्ट्रीय सचिवालय के चुनावों के साथ होगा। पूर्व महासचिव ए बी बर्धन की जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में एक विशेष प्रस्ताव पारित किया जाएगा।
हर शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे, जिनमें पंजाब की स्वर कोकिला सुरिंदर कौर की बेटी डोली गुलेरिया, उनकी भतीजी सुनैनी शर्मा, छत्तीसगढ़ के कलाकार और रंगमंच समूह जन मुद्दों पर नाटक प्रस्तुत करेंगे।
भाकपा नेताओं ने बताया कि रैली और महाधिवेशन, दोनों की तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। मोहाली में कार्यक्रम स्थल पर स्वयंसेवकों ने पहले ही मोर्चा संभाल लिया है, जिसे झंडों और बैनरों से सजाया जा रहा है। नेताओं ने कहा, "यह महाधिवेशन न केवल भाकपा के लिए, बल्कि देश भर की प्रगतिशील ताकतों के लिए भी एक मील का पत्थर साबित होगा।"
रैली में, नेताओं द्वारा केंद्र की "जनविरोधी और विभाजनकारी नीतियों" की आलोचना करने और युवाओं के लिए दो करोड़ नौकरियों के वादे को पूरा करने की माँग करने की उम्मीद है। वे पंजाब और हाल ही में आई आपदाओं से प्रभावित अन्य राज्यों के लिए पर्याप्त बाढ़ राहत की भी माँग करेंगे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें