दारोगा जी चोरी हो गई बजाय कप्तान के यहां चोरी - योगी पुलिस
लखनऊ के विकास नगर इलाके में नोएडा में तैनात IPS अफसर यमुना प्रसाद के घर पर चोरी हो गई। चोर पीछे की खिड़की की ग्रिल काटकर घर में घुसे और नकदी, चांदी के बर्तन, गिफ्ट आइटम और यहां तक कि बाथरूम की टोटियां तक उखाड़ ले गए। IPS अधिकारी यमुना प्रसाद इन दिनों नोएडा में DCP के पद पर तैनात है और परिवार के साथ वहीं रहते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें