मंगलवार, 30 सितंबर 2025
भारत एक नाज़ुक दौर से गुज़र रहा है और ऐसे में भारतीय जनता पार्टी का मुक़ाबला करने के लिए वाम एकजुटता जरूरी - डी राजा
भारत एक नाज़ुक दौर से गुज़र रहा है और ऐसे में भारतीय जनता पार्टी का मुक़ाबला करने के लिए वाम एकजुटता जरूरी - डी राजा
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव डी. राजा ने कहा कि भारत एक नाज़ुक दौर से गुज़र रहा है और ऐसे में भारतीय जनता पार्टी का मुक़ाबला करने के लिए वाम एकजुटता तथा ‘इंडिया’ गठबंधन के घटक दलों के बीच ‘आपसी विश्वास’ की जरूरत है।
उन्होंने यह भी कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन को सिर्फ़ चुनावों पर ही ध्यान केंद्रित नहीं करना चाहिए, बल्कि लोगों की आजीविका पर केंद्रित एक आर्थिक एजेंडा अपनाना चाहिए।
राजा ने संवाददाताओं से कहा, ‘भारत एक बहुत ही नाज़ुक दौर से गुज़र रहा है। भाजपा और आरएसएस ने मिलकर राजनीतिक सत्ता पर कब्ज़ा कर लिया है। अपनी चुनावी निरंकुशता का इस्तेमाल करके, वे हमारे संविधान, हमारे लोकतंत्र और हमारे देश की संघीय राज व्यवस्था के लिए बड़े ख़तरे पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं।’
उन्होंने दावा किया, ‘वे धर्म के नाम पर लोगों का ध्रुवीकरण करने की कोशिश कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी और उनकी सरकार भारत को एक निरंकुश राष्ट्र में बदलने की कोशिश कर रहे हैं। अगर ऐसा हुआ, तो यह देश के लिए एक बड़ी त्रासदी होगी, जैसा कि आंबेडकर ने पहले ही चेतावनी दी थी।’
उन्होंने कहा, ‘भाजपा-आरएसएस हमारे संविधान के मूलभूत सिद्धांतों के लिए बड़ा खतरा पैदा कर रहे हैं। हमारी पार्टी वामपंथी और कम्युनिस्ट एकता की आवश्यकता पर बल देती है।’
उनका कहना है कि यह देश की जरूरत है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें