शनिवार, 18 अक्टूबर 2025

आधुनिक रामराज - राम के काम भी हर स्तर पर कमीशन खोरी

आधुनिक रामराज - राम के काम भी हर स्तर पर कमीशन खोरी अयोध्या में दीपात्सव में कुम्हारों को दिया बनाने का आदेश नहीं दिया गया है लेकिन लखनऊ के प्रतिभा प्रेस को दिया गया है। अयोध्या के कुम्हारों ने जो दिया बनाकर रखे थे। वह बेकार हो रहे हैं। सरकार के अधिकारी कमीशन खोरी के कारण कुम्हार से दिया नही खरीदे हैं। दीपोत्सव में कुल 26 लाख 11 हजार 101 प्रज्वलित दीयों का कीर्तिमान बनाया जाएगा। दीपोत्सव के आकर्षण को और बढ़ाने के लिए रंगोली भी बनाई जा रही हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

Share |