राजधानी लखनऊ के एक मंदिर में दलित बुजुर्ग के पेशाब चटवाया मंदिर समिति से संबद्ध स्वामीकांत ने बुजुर्ग को गालियां दी, मंदिर की धुलाई कराई और पेशाब चटवाया।
राजधानी के लखनऊ में काकोरी के मोहल्ला हाता मोहम्मद हजरत साहब में शीतला माता मंदिर में एक दलित बुजुर्ग के पेशाब हो गई थी। मंदिर समिति से संबद्ध स्वामीकांत उर्फ पम्मू गुप्ता ने जमीन पर बुजुर्ग पर पेशाब करने का आरोप लगाया। गालियां दी, मंदिर की धुलाई कराई और जमीन पर पेशाब बुजुर्ग से चटवाया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें