रविवार, 23 नवंबर 2025

अंगेजों ने जो सुविधाएं मजदूरों को उपलब्ध कराई थी उसको भी काले अंग्रेजों ने नया लेबर कोड लागू कर छीन लिया है लेबर कोड रद्द करो!

अंगेजों ने जो सुविधाएं मजदूरों को उपलब्ध कराई थी उसको भी काले अंग्रेजों ने नया लेबर कोड लागू कर छीन लिया है लेबर कोड रद्द करो! भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार द्वारा चार लेबर कोड्स की एक तरफ़ा अधिसूचना जारी किए जाने का कड़ा विरोध है। लेबर कोड उन 29 लेबर कानूनों को खत्म करते हैं जिन्हें बड़ी मुश्किल से हासिल किया गया था तथा जिन्होंने अब तक मज़दूरों को कुछ हद तक बचाया था। कई सीमाओं के बावजूद, कुछ हद तक मज़दूरी, काम के घंटे, सामाजिक सुरक्षा, औद्योगिक सुरक्षा, निरीक्षण किए जाने की व्यवस्था और सामूहिक सौदेबाजी मौजूद थे। आसान बनाने के बजाय, नए कोड लंबे समय से चले आ रहे अधिकारों और हकों को कमज़ोर और खत्म करने की कोशिश करते हैं और सन्तुलन को तेज़ी से मालिकों के पक्ष में कर देते हैं। सरकार का यह दावा कि लेबर कोड रोज़गार और निवेश को बढ़ावा देंगे, पूरी तरह से बेबुनियाद है। ये कोड मज़दूरों को पूंजी के हमले के सामने असुरक्षित छोड़ने के लिए बनाए गए हैं। उनका मकसद श्रमिकों के अधिकारों के अलग-अलग पहलुओं को शामिल करने वाले सभी सार्थक विधानों का खत्म कर किया जाना पक्का करके राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पूंजी को लुभाना है। इसके अलावा, वे हड़ताल करने का अधिकार छीनना चाहते हैं और मजदूर वर्ग की किसी भी सामूहिक कारवाई को अपराध बनाना चाहते हैं। लेबर कोड्स, कुल मिलाकर, सरकार और प्रशासन के सक्रिय प्रायोजन के साथ, मजदूरों के अधिकारों और हकों को धक्काशाही से समाप्त करने के लिए कॉर्पोरेट क्लास को एकतरफा ताकत देकर जंगल राज बनाने की कोशिश करते हैं। हितधारकों, खासकर मजदूरों, के साथ वास्तविक त्रिपक्षीय सलाह के बिना इन कोड्स को आगे बढ़ाने में लोकतंत्रिक और संघीय कानूनों के बड़े घिनौने उल्लंघन की भी निंदा करता है। सरकार ने पूरी प्रक्रिया में ट्रेड यूनियनों को दरकिनार किया और बिना किसी बहस के संसद से कानून को जल्दबाजी में पास करा लिया। बल्कि, सरकार ने पक्के तर्कों और ठोस दस्तावेजी प्रमाणों के आधार पर लेबर कोड्स पर सही आपत्तियों को अहंकारी ढ़ंग से खारिज कर दिया। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी लेबर कोड्स को तुरंत वापस लेने की मांग करती है और सभी ट्रेड यूनियनों और जनवादी ताकतों से अपील करती है कि वे सरकार के तानाशाही इरादे का विरोध करने और काम करने वाले लोगों के अधिकारों और हकों की रक्षा करने, और व्यापक श्रमिक अधिकारों और सुरक्षा के लिए उनके संघर्षों के लिए संयुक्त संघर्ष करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

Share |