शुक्रवार, 12 दिसंबर 2025
पूर्व कम्युनिस्टों द्वारा वामपंथ के गड़े मुर्दे उखाड़ कर गंध फैलाई जा रही है-दुर्गंध
इन दिनों जब पूर्व कम्युनिस्टों द्वारा वामपंथ के गड़े मुर्दे उखाड़ कर गंध फैलाई जा रही है, तब याद आ रहे हैं, एरिक हॉब्सबाम.
इतिहासकार हॉब्सबाम और कम्युनिस्ट पार्टी.
प्रख्यात इतिहासकार एरिक हॉब्सबाम से अक्सर यह सवाल पूछा जाता था कि बहुत से बुद्धिजीवियों ने कम्युनिस्ट पार्टी की सदस्यता छोड़ दी, लेकिन आप इतने लम्बे समय तक पार्टी के सदस्य क्यों बने रहे? हॉब्सबाम ने अपनी आत्मकथा 'इंट्रेस्टिंग टाइम्स' में इस प्रश्न का जवाब कुछ इस तरह दिया है :
" मैं पार्टी छोड़ने वाले उन भूतपूर्व कम्युनिस्टों की पांत में नहीं खड़ा होना चाहता था, जिनको तब तक चैन नहीं थी जब तक वे' 'दि गॉड दैट फेल्ड' को शैतान (satan) न सिद्ध कर दें. मैंने पार्टी सदस्यता एक यूरोपीय के रुप में फासिज्म के विरुद्ध संघर्ष के साथ विश्वक्रांति के सपने के साथ ली थी. ब्रिटेन में पला बढ़ा कोई भी कम्युनिस्ट सेंट्रल यूरोपियन कम्युनिस्ट की उस भावना को नहीं समझ सकता जिसने आकाश को फटते और जमीन को दरकते देखा और महसूस किया था. 1936 में जब मैंने पार्टी सदस्यता ग्रहण की थी वह दौर फ़ासिस्ट विरोधी एकता और युनाइटेड फ्रंट का था. यह मेरी सोच की नियामक धुरी आज भी है. मैं सोवियत संघ के प्रति जितना भी शंकालु और आलोचनात्मक होऊं, मेरी नाल विश्वक्रांति के स्वप्न और अक्टूबर क्रांति के मूल स्थान से अटूट रुप से जुड़ी हुई है. मेरे जैसा व्यक्ति जहाँ से आया था और जब उसने पार्टी सदस्यता ग्रहण की थी , उसके लिए पार्टी सदस्यता छोड़ना उतना आसान नहीं था, जितना उन लोगों के लिए जो कहीं और के थे और बाद में पार्टी सदस्य बने. यही कारण था कि मैं बाद तक पार्टी सदस्य बना रहा. किसी ने मुझे बाहर नहीं निकाला और मेरे स्वयं के पास पार्टी छोड़ने के पर्याप्त कारण नहीं थे."
" यहाँ मैं उस भावनात्मक गर्व को नहीं भूलना चाहता. संदेह नहीं कि पार्टी सदस्यता छोड़ने पर मेरे कैरियर के अवसर बेहतर हो जाते, अमेरिका तक में भी. धीरे से मेरा निकल जाना आसान होता. लेकिन मुझे खुद को खुद के लिए एक जाने माने कम्युनिस्ट होने की पहचान के साथ शीतयुद्ध के उस दौर अपने को सफल सिद्ध करना था. मैं इस तरह के अहम् का पक्षकार न होकर भी इसकी ताकत से इंकार नहीं कर सकता. यही कारण है कि मैं टिका रहा."
-वीरेंद्र यादव
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें