शुक्रवार, 30 जनवरी 2026
भाजपा सरकार ने लोकतंत्र का गला मरोडा- डाँ राम चन्द्र सरस
भाजपा सरकार ने लोकतंत्र का गला मरोडा- डाँ राम चन्द्र सरस
भाजपा सरकार ने लोकतंत्र पर किये जा रहे हमले किए जा रही है ग्राम विकास बैंक चुनाव में जबरदस्त धांधली पर सचिव भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी डाँ रामचन्द्र सरस पर गहरी चिन्ता व्यक्त की है ।
डॉ सरस ने बताया कि उप्र सहकारी ग्राम बिकास बैक लिमिटेड की शाखाओं के चुनाव में चुनाव अधिकारियों ने सत्तारूढ़ दल के नेताओं के इशारे पर नामांकन रद्द कर चुनाव सम्पन्न कर दिए।
जनता से वोट न मिलने से भयभीत भाजपा सरकार ने पूरे प्रदेश की शाखाओ मे अपने उम्मीदवारो के अलावा पहले तो पर्चा खरीदने से रोका ।
जिन शाखाओ मे लोग जैसे तैसे पर्चे खरीद लिये वहां के निर्वाचन अधिकारियों पर भाजपा के सांसद बिधायक,मंत्री व जिलाध्यक्ष नगर पंचायत व नगर पालिका के चेयर मैनो द्वारा दबाव बना नौकरीछीन लेने का भय दिखाकर सभी जगहो के बिरोधी दल के उम्मीदवार के पर्चे खारिज करा कर अपने लोगो को निर्विरोध चुने जाने का स्वांग रचा हैं । पार्टी इसे लोकतंत्रिक हत्या करार देते हुए इस क्रत्य की कडी निन्दा करती है ।
तथा सहकारिता बिभाग के राज्य निर्वाचन आयोग से पुनः लोकतंत्रिक ढंग से चुनाव कराये जाने की मांग करती हैं ।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें