मंगलवार, 27 जनवरी 2026

योगी के समर्थन में इस्तीफा देने वाले प्रशान्त सिंह नकली विकलांग प्रमाण पत्र लगा कर नौकरी कर रहे हैं

योगी के समर्थन में आज घड़ियाली आंसू बहाकर नौकरी छोड़ने वाला प्रशांत सिंह तो नमक हराम निकला। अब इसका बड़ा भाई ही इसकी पोल–पट्टी खोल रहा है। इसी ने अपने छोटे भाई की फ़र्ज़ी विकलांगता की जांच की मांग की है। मैं इसीलिए गोबर पट्टी के चोरों से भरे गटर में नहीं उतरता। (कागज़ अभिषेक उपाध्याय ने जुटाए हैं)

कोई टिप्पणी नहीं:

Share |