यह आखिरी भ्रम है
दस्ते पर हाथ फेरते हुए मैंने कहा
तब तक इसी तरह
बातो में चलते रहो
इसके बाद.....
वादों की दुनिया में
धोखा खाने के लिए
कुछ भी नही होगा
और कल जब भाषा॥
भूख का हाथ छुड़ाकर
चमत्कारों की ओर वापस चली जायेगी
मैं तुम्हे बातो से उठाकर
आंतो में फेक दूँगा
वहाँ तुम...
किसी सही शब्द की बगल में
कविता का समकालीन बनकर
खड़े रहना
दस्ते पर हाथ फेरते हुए
-धूमिल
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें