मंगलवार, 16 फ़रवरी 2010

बहुत दिया है आपने प्यार भी दुलार भी

11
कह दिया मेरे सुमन ने आज नाइस।
तार वीणा के बजे बिन साज नाइस।।

ज्ञान की गंगा बही, विज्ञान पुलकित हो गया,
आकाश झंकृत हो गया, संसार हर्षित हो गया,
नाम से माँ के हुआ आगाज़ नाइस।
तार वीणा के बजे बिन साज नाइस।।

बेसुरे से राग में, अनुराग भरने को चला हूँ,
मैं बिना पतवार, सरिता पार करने को चला हूँ,
माँ कृपा करदो, बनें सब काज नाइस।
तार वीणा के बजे बिन साज नाइस।।

वन्दना है आपसे, रसना में माँ रस-धार दो,
लेखनी चलती रहे, शब्दो को माँ आधार दो,
असुर भागें, हो सुरो का राज नाइस।
तार वीणा के बजे बिन साज नाइस।।

14 टिप्पणियाँ:

Saloni Subah ९ फरवरी २०१० ११:२८ AM

it's a great post
---
EINDIAWEBGURU

ताऊ रामपुरिया ९ फरवरी २०१० ११:२८ AM

असुर भागें, हो सुरो का राज नाइस।
तार वीणा के बजे बिन साज नाइस।।

बहुत नाईस. शुभकामनाएं.

रामराम.

Arvind Mishra ९ फरवरी २०१० ११:२९ AM

नाईस -शब्द ही ब्रह्म है साबित हो गया

संगीता पुरी ९ फरवरी २०१० ११:४२ AM

बहुत सुंदर प्रार्थना .. ये ब्‍लॉग तो मैने नहीं देखा था !!

वन्दना ९ फरवरी २०१० ११:४२ AM

very nice .......jab nice aa hi gaya to sab nice hi hona hai.

रावेंद्रकुमार रवि ९ फरवरी २०१० ११:५१ AM

<= NICE =>

शारदा अरोरा ९ फरवरी २०१० १२:३० PM

बहुत ही नाइस , पतवारें तो होती बहाना हैं , दम अपना कोई भुलाए न |

Babli ९ फरवरी २०१० ४:२४ PM

बहुत ख़ूबसूरत रचना लिखा है आपने! बधाई!

RaniVishal ९ फरवरी २०१० ७:१३ PM

Very "NICE" :)
Aabhar
http://kavyamanjusha.blogspot.com/

Suman ९ फरवरी २०१० ७:३४ PM

कह दिया मेरे सुमन ने आज नाइस।
तार वीणा के बजे बिन साज नाइस।। nice



thanks sir ji

रंजना १० फरवरी २०१० ३:१३ PM

Sachmuch nice...

संपादक : बालप्रहरी १३ फरवरी २०१० ७:५४ PM

नाम से माँ के हुआ आगाज़ नाइस।
तार वीणा के बजे बिन साज नाइस।।

बढ़िया आगाज के लिए बधाई ।

कमलेश वर्मा १४ फरवरी २०१० ८:३६ PM

तार वीणा के बजे बिन साज नाइस।।सुंदर रचना..nice..nice...nice...kmalesh

ρяєєтι १६ फरवरी २०१० ४:३१ PM

ज्ञान की गंगा बही, विज्ञान पुलकित हो गया,
आकाश झंकृत हो गया, संसार हर्षित हो गया,
नाम से माँ के हुआ आगाज़ नाइस।
तार वीणा के बजे बिन साज नाइस।।


bahut hi khubsurat Prarthna...





kajalkumarcartoons

dhiru singh {धीरू सिंह}, February 5, 2010 8:02 AM

नाइस ,वेरी गुड ..............आदि आदि

Dr. Smt. ajit gupta, February 5, 2010 8:19 AM

भैया इस नाइस ने तो हमारी भी नाक में दम कर रखा है, जहाँ भी देखो नाइस लिखा मिलेगा। अच्‍छा व्‍यंग्‍य है। हम यहाँ नाइस नहीं लिखेंगे।

Devendra, February 5, 2010 8:27 AM

सुंदर कटाक्ष.

Udan Tashtari, February 5, 2010 8:50 AM

सन्नाट इसी को तो कहते हैं. :)

Suman, February 5, 2010 9:34 AM

bhaiya maja agaya .nice...........nice.....nice.....

ताऊ रामपुरिया, February 5, 2010 10:00 AM

मैं सुधरने का वचन देता हूं. पर क्या आप भी nice ना लिखने का वचन देंगे? मेरे सुधरने के बाद आप वादे से मुकर जायें? उसका क्या? :)

रामराम.

संजय बेंगाणी, February 5, 2010 10:28 AM

वेरी नाइस सर जी...

पी.सी.गोदियाल, February 5, 2010 10:52 AM

वह भी अन्बेलेबल :)सुमन जी की इस अच्छी आदत पर मैंने बहुत पहले महफूज भाई के ब्लॉग पर दी गई टिपण्णी में जिक्र किया था !:)

S B Tamare, February 5, 2010 11:21 AM

जनाब ,

इस बद-परहेजी की खासुलखास वजह भी तो होनी चाहिए या फिर यदि मै दुरूस्त समझ पा रहा हूँ तो nice का मतलब तो बेहतर ही होता है , ओफ्फ ओह ! माफ़ करे , बन्दे को कम-अकली की बिमारी है लिहाजा थोड़ी देरी से समझा , आप यक़ीनन ये कहना चाहते है की कलाकार को बद-परहेजी नहीं बल्कि भीम जैसी जठराग्नि है तो चलिए हमने मुनासिब बन्दों-बस्त कर दिया , उम्मीद है कुछ ना कुछ तो तसल्ली हो ही गयी होगी /
बांकी ये निहायत उम्दा कार्टून है क्यों की ब्लोगरो की हाहाकारी गरीबी जो एकमुस्त बयान कराती है , मै आपको बधाई देता हूँ की जो अन्दर खाने की गरीबी नामचीन ब्लोगर नहीं बयान कर सके वो आपने कार्टून के जरिये बाखूबी बयान कर दी / उम्मीद है भतेरे ब्लोगरो की नीद हराम कर दी होगी आपने क्यों की ये वो जमी-जमाई पतली गल्ली थी जिसके मुहाने पर no entry का बल्ला का खूबसूरत बोर्ड जो थोक दिया आपने /
अंत में , खतरा ये भी बनाता दिखता है की लोगो की आवा-जाहि ही कंही कमतर ना हो जाये जनाब ! लिहाजा खबरदार रहिये गा बंधू /

ज्ञानदत्त पाण्डेय, February 5, 2010 12:59 PM

नाइस तो नॉन अलाइनमेण्ट का प्रतीक है!
Not Inclined for Comment Ejection!

Mired Mirage, February 5, 2010 4:30 PM

अदालती कार्यवाही के डर से कभी कभी नाइस को गुड भी कह देते हैं हम। डर लगता है कि नाइस कहा और कोई कॉपी राइट या रौंग के तहत हमें धर ले!
घुघूती बासूती

यशवन्त मेहता "सन्नी", February 5, 2010 6:43 PM

अरे वाह महाराज बहुत ही मजेदार कार्टून
और उसे भी मजेदार की सुमन जी आपको
nice...nice...nice..दे गये, उन्हे भी बहुत मजा आ गया है, लिख कर गये है

shikha varshney, February 5, 2010 7:45 PM

hahaha ...bahut sare NICE mil gaye aapko..NICE..

अजय कुमार झा, February 5, 2010 11:22 PM

लेजीये एतना नाईस कार्टून बनाईयेगा तो नाईसे लगेगा न देखिए हम नाईस नहीं न कहे मुदा नाईसे है ई में कौन शक है
अजय कुमार झा

डा. अमर कुमार, February 6, 2010 3:44 AM


अपने कमेन्ट रॉबोट को हम एक्कै शब्द सिखा पायें हैं,
अब उसे व्हेरी-गुड़ सिखा देते हैं... का उस पर भी कार्टून बनाईयेगा ?
लीजिये अगले मुलाकात तक एक्ठो नाइस धर लीजिये !

अल्पना वर्मा, February 6, 2010 12:38 PM

:)...NICE!!!!!!!!!hee hee hee!!!!!!!!!!!!!Sahi...

Anil Pusadkar, February 6, 2010 12:45 PM

Good, no no,Gooder ,oh no,Goodest.no no The Goodest. ha ha ha ha ha.

PD, February 10, 2010 12:44 AM

सभी Nice ही लिख कर निकल लिए.. हम काहे पीछे रहे जी?? :)
Nice..

यही है NICE च्वायस बाबा...खुशदीप

आप कहेंगे कि ये तो सुना था कि यही है राइट च्वायस बेबी...लेकिन ये क्या...यही है NICE च्वायस बाबा...क्यों सिर्फ पेप्सी के लिए ही कह सकते हैं कि यही है राइट च्वायस बेबी...पेप्सी तो पराए घर की है...और क्या उसने पेटेंट कराया हुआ है...नहीं भैया पेटेंट तो किसी और ने कराया है...और वो है खालिस भारतीय सिद्धपुरुष...दिल थाम कर बैठिए, सुनने के लिए कि किसने पेटेंट कराया है और क्यों पेटेंट कराया है...ये हैं अपने नाइस (NICE) बाबा...

ये बाबा सांसारिक मोह-माया से ऊपर उठे हुए हैं...दुख-सुख, जीवन-मरण...ये सभी को निर्विकार भाव से लेते हैं...न सावन हरे, न भादो सूखे...लेकिन इनके अविष्कार किए हुए एक मंत्र NICE का संसार के तुच्छ प्राणी इतना अमानवीय प्रयोग कर रहे हैं कि बाबा का क्रोध से त्रिनेत्र खुल गया है....बस किसी भी घड़ी NICE बाबा का तांडव शुरू हो सकता है..

.ऐसा नहीं कि NICE बाबा को आधुनिक नियम-क़ानूनों का पता न हो...बाबा ने रात-रात जाग कर और अमेरिकी वकीलों से सलाह लेकर अपने मंत्र NICE को पेटेंट करा लिया...इसलिए पहले ही आगाह कर देता हूं कि अगर कोई सज्जन इस पोस्ट पर अब तक NICE कमेंट करने की सोच रहा है तो अंजाम भुगतने के लिए खुद ही ज़िम्मेदार होगा...इधर आपने NICE लिखा नहीं कि ऑटोमेटेड तकनीक से आपका नाम अमेरिका के पेटेंट डिपार्टमेंट के पास पहुंच जाएगा...फिर आपको पहले अफगानिस्तान-पाकिस्तान की सीमा पर स्थित पहाड़ियों की किसी कंदरा में पहुंचाया जाएगा...और ऊपर से ड्रोन आप पर अचूक निशाना लगाने के लिए आकाश में विचरण करते रहेंगे...अब बताइए कभी लिखेंगे किसी को कमेंट में NICE, VERY NICE...लेंगे NICE बाबा से पंगा...





स्लॉग ओवर

कभी अंग्रेजी में हाथ तंग होना वरदान भी साबित हो सकता है...एक बार मक्खन अपने परम सखा ढक्कन के साथ विदेश घूमने गया...अब मक्खन ने विदेश में भी खाली सड़क के किनारे वही काम कर दिया जो हमारे देश में सुसु कुमार कहीं भी करने से नहीं घबराते...सड़क को ओपन टायलेट समझने वाले मक्खन पर एक सार्जेंट की नज़र पढ़ गई...सार्जेंट ने मक्खन के पास आकर जमकर अंग्रेजी में हड़काना शुरू किया...मक्खन को कुछ समझ आया नहीं...लेकिन मक्खन के दिमाग की बत्ती जली और उसने पलटवार किया...BABA BABA BLACK SHEEP, HAVE YOU ANY WOOL..सार्जेंट को मक्खन के भोलेपन पर तरस आ गया और उसने चेतावनी देने के साथ मक्खन को छोड़ दिया...ढक्कन दूर से ये नज़ारा देख रहा था....सार्जेंट के जाने के बाद ढक्कन दौड़ा आया और मक्खन को शाबाशी देते हुए बोला...यार तेरा तो बड़ा जलवा है...तूने तो अंग्रेजी में सार्जेंट की छुट्टी कर दी...चुपचाप चला गया...मक्खन सीना फुलाते हुए बोला...अभी तो सिर्फ BABA BABA ही सुनाई थी...सोच अगर TO, THE PRINCIPAL, I BEG TO SAY...पूरी सुना देता तो उसका क्या हाल होता...

31 comments:

डा० अमर कुमार said...


Nice Post
Thank you Khushdeep.

Take it easy, Its abbreviated
Non-Involvement Comment Extravaganza.
May be a deliberate certitude to get noticed, and he succeeds here.
.

shikha varshney said...

Nice :)
स्लॉग ओवर mast hai hamesha ki tarah.

Smart Indian - स्मार्ट इंडियन said...

IN DEFENCE OF NICE
हमें खुशी है कि इस ब्लॉग-जगत में निस्वार्थ निष्पक्ष कमेन्ट करने वाले भी हैं. वरना लोग तो पोस्ट का मज़ा भी ले लेते हैं और एक शब्द भी लिखे बिना चुपचाप निकल लेते हैं. बल्कि कई बार तो पोस्ट में से विचार लेकर अपनी पूरी पोस्ट ही बना डालते हैं.

शुक्र है कोई तो समय निकालकर NICE लिखता है.

दीपक 'मशाल' said...

main to Nice baba ke sath hoon... :)
Jai Hind..

Udan Tashtari said...

हमें तो नाईस की स्पेलिंग ही नहीं आती. :)

इसलिए बेहतरीन लिखते हैं..बेहतरीन को भी न कोई बाबा पेटेंट करा ले.

स्लॉग ओवर मस्त रहा!

M VERMA said...

nice baba का nice अब तक नहीं आया. लगता है सुसुप्तावस्था में हैं. और हाँ अब इनका क्या जो आपकी इस पोस्ट पर nice लिख रहे हैं?
जो nice है उसे nice ही कहा जायेगा.
nice

शरद कोकास said...

you slawsy poodle you tike you crapourous paddering pipsqeek,you monument of nor attechment...

आप सोच रहे होंगे यह क्या है ... भैया एक अंग्रेजी की किताब मे पढ़ा था ..आज तक समझ मे नही आया मक्खन तो समझने वाली बोल रहा है haahhaahaa

खुशदीप सहगल said...
This post has been removed by the author.
खुशदीप सहगल said...

एम वर्मा जी,
फ़िक्र मत करिए, ये पोस्ट लिखी ही इस लिए गई है...आप समेत जो जो भी nice लिख रहा है, nice बाबा सभी का नाम नोट कर रहे हैं...

जय हिंद...

बी एस पाबला said...

पंगा!?

कहीं इसे भी पेटेंट नहीं कराया हुआ?

बी एस पाबला

Vivek Rastogi said...

लिखने की बड़ी इच्छा हो रही है, परंतु महाशक्तिशाली बाबा नजर रखे हुए हैं और वो कंदरा वाली जगह से तो अपने को ऐसे ही डर लगता है, उपर से ड्रोन मिसाईल, बाबा रे बाबा !!!

Suman said...

thanks.nice

डॉ टी एस दराल said...

ये बाबा सांसारिक मोह-माया से ऊपर उठे हुए हैं...दुख-सुख, जीवन-मरण...ये सभी को निर्विकार भाव से लेते हैं...न सावन हरे, न भादो सूखे.
नाईस बाबा सबको एक ही नज़र से देखते हैं।
यही तो सात्विक विचारों की निशानी है।

दिनेशराय द्विवेदी Dineshrai Dwivedi said...

वाह!
इस का पेटेंट नहीं हुआ है। होने भी नहीं दिया जाएगा। वर्ना कवियों का क्या होगा?

खुशदीप सहगल said...

@पाबला जी,
मैं पंगे का पेटेंट कराने गया था...लेकिन उन्होंने बताया कि पाबला जी पंगा तो क्या पंगे वाली जगह का भी साथ ही पेटेंट करा के ले गए हैं...इसे कहते हैं पंग्वाटिंग...

जय हिंद...

Mithilesh dubey said...

nice

सतीश सक्सेना said...

nice !

निर्मला कपिला said...

नाईस क्या हिन्दी मे लिख दें तब तो कोई एतराज़ नही? वैसे नाईस बाबा आपकी पोस्ट आत्3ए ही हाज़िर हो गये मंद मंद मुस्कुरा रहे हैं कि उनका मंत्र काम कर रहा है। अब मक्खन को भी यही मन्त्र दे दो शायद वो अंग्रेज की तरह नाईस बाबा को भी खुश कर सके। हाँ मुझे भी अपना एक कमेन्ट पेटेंट करवाना है करवा दोगे? समझ ही गये होंगे। आशीर्वाद

Shiv Kumar Mishra said...

Nice का पेटेंट न हुआ है. Very Nice का थोड़ी हुआ है. इसलिए मैं कहूँगा Very Nice.

'अदा' said...

हो SSSSSSSS
बाबा जान कर क्यों इन्हें तुम यूँ सताते हो
ये कोमेंटिया नहीं सकते हैं और तुम पोस्टियाते हो
हो SSSSSSSS

रंजन said...

nice..

dhiru singh {धीरू सिंह} said...

nice .................... slog over very nice........khushdeep jee always nice and nice'100

महफूज़ अली said...

Nice...

Very nice....

O! yeah!!!!!!!!!!!!!!


achcha????????

nice....nice....

veryyyyyyyyyyyy nice....

Makkhan's naiveness....getting me rolling over the floor....

hee....huuuuuuuuuuuu........



Jai hind....

दिगम्बर नासवा said...

NICE ...
पंगा ले कर देखते हैं .... शायद हमारे ब्लॉग पर भी टिप्पणियों की बोचार लग जाए ......
वैसे स्लॉग ओवर निशाने पर लगा है ....

संगीता पुरी said...

बढिया ..

boletobindas said...

खुशदीप जी i beg to say.....

वन्दना said...

khushdeep ji
makkhan is nice.......blog is nice........post is nice..........everything is nice.........now what to do?.......jab sab nice hai to hai.............kya karein nice kahe bina raha nhi ja raha.........ab to nice baba ki sharan leni hi padegi aur nice nice hi kahna padega........hahahaha

रंजना said...

मैं तो इनकी बड़ी जबरदस्त फैन हो गयी हूँ...जिस निर्विकार भाव से ये "नाइस" लिखते हैं....अहहः...आनंद आ जाता है पढ़कर...
मैं तो इनसे विनती करने वाली हूँ कि बाज़ार की चकाचौंध में फंसे बिना ये अपने पेटेंट पर टिके रहें...उस एक अमर शब्द के आगे पीछे कुछ भी लगा हुआ बिलकुल शोभा नहीं देता...

अजय कुमार झा said...

हम तो जानिए रहे थे कि देर सवेर आप ई एक पोस्ट नाइसिया के लिखबे करिएगा , और नाईस जी बिना बुरा भला माने लिख जाएंगे नाईस ,
वत्स, और सभी ब्लोगवासियों को अपार हर्ष के साथ सूचित किया जाता है कि नाईस जी , इन सबसे ऊपर उठ चुके हैं ....कमेंटात्मा में लीन एक भक्त का आशीष सबको यूं ही मिलता रहे तो क्या हर्ज़ है जी ??? नाईसे नाईस है सब जग जानी , नाईसे नाईस में का बेइमानी , तो लो बच्चा एक ठो खुशदीप नाईस ..और एक ठो मक्खन नाईस विथ स्लाईस

अजय कुमार झा

कमलेश वर्मा said...

nice shabd ne kisi na kisi ko uska pryay bna diya hai....nice me kafi dum hai...nice

Dr. Smt. ajit gupta said...

हम हिन्‍दी वाले लोग हैं नाइस का अर्थ समझते नहीं। लेकिन किसी भी शब्‍द की व्‍याख्‍या जरूर कर सकते हैं। एन से नो आई से मैं या मैंने सी से देखा और इ से इसे, अर्थात मैंने इसे नहीं देखा। बहुत ही अच्‍छी पोस्‍ट है बधाई।


आज हम आपको देंगे nice!!!! nice!!!! nice!!!!
















आज
मिलेगा nice!!!! nice!!!! nice!!!!

कार्टून :- चलो फिर मुंबई की सफाई का टैम हो गया...

nice!!!! nice!!!! nice!!!!

गधे ब्लागिंग क्युं करते हैं? संतू गधा पूछ रयेला है आपसे!

nice!!!! nice!!!! nice!!!!

विज्ञान भी चल पड़ा है साधु-संतो की राह पर- 'सब माया है वत्स, सब माया' यकीन हो, तो खुद पढ़ लो

nice!!!! nice!!!! nice!!!!

ब्लोगिंग के गुर सीख लिये हम प्रयास एक वर्णिक छंद रचने का

nice!!!! nice!!!! nice!!!!

पतला करो केंद्र

nice!!!! nice!!!! nice!!!!

किसके नाम पर लड़े

nice!!!! nice!!!! nice!!!!

प्यारा मौसम प्यार का ....

nice!!!! nice!!!! nice!!!!

जुगाड़ लगाओ॥ पहुँच बढाओ..

nice!!!! nice!!!! nice!!!!

आश्चर्यजनक किन्तु सत्य...

nice!!!! nice!!!! nice!!!!

डॉक्टरी का कोर्स करके कै कंपाउंडर बनेगा --- (डॉ। टी एस दराल)

nice!!!! nice!!!! nice!!!!

मयखाने में महंगाई

nice!!!! nice!!!! nice!!!!

शेर मारना कितना आसान...खुशदीप

nice!!!! nice!!!! nice!!!!

छुट्टी औरछुट्टी

nice!!!! nice!!!! nice!!!!

कुछ कह दो!!!!

nice!!!! nice!!!! nice!!!!

50 मजेदार कम्प्यूटिंग कहावतें

nice!!!! nice!!!! nice!!!!

टक्कर

nice!!!! nice!!!! nice!!!!

तकरार किसलिए

nice!!!! nice!!!! nice!!!!

डॉक्टर कुमार विश्वास का जन्मदिन है : कैनन एस एक् 120 कैसा रहेगा (अविनाश वाचस्पति)

nice!!!! nice!!!! nice!!!!

कार्बन त्याग के क्रेडिट का दिन

nice!!!! nice!!!! nice!!!!

जज़्बातों का रिसेशन

nice!!!! nice!!!! nice!!!!






टिप्पणी करने वाले सभी लोग कहेंगे सिर्फ
nice!!!! nice!!!! nice!!!! अन्यथा टिप्पणी जब्त कर ली जाएगी और जुरमाना लगाया जायेगा


9 comments:

संगीता पुरी said...

nice!!!! nice!!!! nice!!!!

Dr. Smt. ajit gupta said...

nice mice voice. nice nice nice. आज हमें भी आनन्‍द आ रहा है nice लिखने में।

दिगम्बर नासवा said...

Lijiye sir ....
Nice ... Nice ... Nice ....

जी.के. अवधिया said...

भैया, खुशदीप जी के पोस्ट पर हमने तो शेर मारने के लिये तरीका बताया था पर लगता है कि आप ब्लोगर्स का शिकार करने चले हैं।

Suman said...

aap sabhi ko nice...........................................................

यशवन्त मेहता "सन्नी" said...

अवधिया जी और सुमन जी आपने नियम का पालन नहीं किया
आप पर जुर्माना लगाया जाता है, कि आप इस चर्चा के प्रत्येक लिंक पर जाकर टिप्पणी करें
सुमन जी से ये उम्मीद नहीं थी, हमें आशा थी कि वो आयेगें तो खुश होकर जरुर ३ बार लिखेगें

पं.डी.के.शर्मा"वत्स" said...

हमारी ओर से इस पोस्ट को nicest :)

RaniVishal said...

Very Very Nice Nice :)
http://kavyamanjusha.blogspot.com/

Anil Pusadkar said...

ऽउर हम आपको कह रहे हैं नाईस नाईसर नाईसेस्ट्।कैसी रही दी नाइसेस्ट चालेगा।


कुछ भी...कभी भी..


बैठक में जब टिप्पणियों की बात चली तो सबसे पहले आया जिक्र , सुमन जी की सदाबहार और आजकल खूब चर्चा में आई टिप्पणी nice का । उनकी टिप्पणी nice का जिक्र छिडने की देर थी कि पहले सबके होठों पर मुस्कुराहट आई जो जल्दी ठहाके में बदल गई ।


परम आदरणीय श्री रूप चन्द्र शास्त्री 'मयंक' , भाई श्री काजल कुमार , श्री खुशदीप सहगल देशनामा, कभी भी कभी के श्री अजय कुमार झा सहित सभी चिट्ठाजगत के चिट्ठाकारों ने हमारे नीचे को चर्चा में ला दिया जिससे मुझे दिली रूप से सभी से लगाव पैदा हुआ। आगे भी आप सभी लोगों का प्यार और मिलता रहे .................

NICE

सुमन
loksangharsha.blogspot.com

1 टिप्पणी:

राज भाटिय़ा ने कहा…

nice nice nice nice nice nice nice nice nice nice nice nice nice nice nice nice nice nice ठेर सारे नाईस जी

Share |