वर्ष के श्रेष्ठ क्षेत्रीय लेखक

एक ऐसा लेखक जब अपनी सांस्कृतिक विरासत के गुणों और विशेषताओं को प्रस्तुत करता है तो हर भारतीयों का सीना गर्व से फूल जाता है ।
जानते हैं कौन हैं वो ?
वो हैं छतीसगढ़ की माटी में लोटा-लोटा कर जवान हुआ एक ऐसा लेखक जो जीता है तो छातिसगढ़ी संस्कृति के लिए और लिखता है तो छतीसगढ़ी संस्कृति को अक्षुण बनाए रखने के लिए ....!
नाम है संजीव तिवारी
जिन्हें ब्लोगोत्सव की टीम ने वर्ष के श्रेष्ठ क्षेत्रीय लेखक का खिताब देते हुए इस बार लोकसंघर्ष परिकल्पना सम्मान से सम्मानित करने का निर्णय लिया है ।
वर्ष की श्रेष्ठ युवा गायिका

सबसे सुखद बात तो यह है कि इन्होने ब्लोगोत्सव में शामिल होने के लिए अपना ब्लॉग बनाया ....इस होनहार युवा गायिका को ब्लोगोत्सव की टीम ने वर्ष की श्रेष्ठ युवा गायिका का खिताब देते हुए सम्मानित करने का निर्णय लिया है ।
बहुत सारे चिट्ठाकारों के लिए यह उदीयमान गायिका भले ही अपरिचित हों, किन्तु ये बड़ी तेजी से संगीत की दुनिया में एक मुकाम बनाने की दिशा में अग्रसर है ।
नाम है मालविका निराजन
suman
suman
2 टिप्पणियां:
मालविका और संजीव तिवारी जी को बहुत बधाई ...!
बहुत बहुत बधाई दोनों को
एक टिप्पणी भेजें