रविवार, 1 अगस्त 2010

आदमी को भी मयस्सर नहीं इनसां होना

ज्यादा नहीं इधर सिर्फ दो महीने के पिछले अखबार उठा कर गौर से देख जाइये, आपको दो चार नहीं, दस-बीस नहीं सैकड़ों बड़े-बड़े घोटालों के मामले नजर आयेंगे, ये सभी उच्च स्तरीय मंत्रियो अधिकारीयों से सम्बंधित हैंलाखों करोडो की रिश्वतें ली या दी जा रही हैं165 ऐसे बड़े अधिकारियो के खिलाफ तो सी.बी.आई ने चार्जशीट भी तैयार कर ली, परन्तु सरकारें ऐसी फाइलों पर कुंडली मारे बैठी हैं तथा अदालतों में केसों को दाखिल करने की अनुमति नहीं दे रही है
इन तमाम विफलताओं के बीच केन्द्रीय सतर्कता आयोग अब सतर्क हुआ है तथा वह एक 'राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक रणनीति' का प्रारूप बना रहा हैइस रणनीति के अंतर्गत अब सभी बड़े छोटे अधिकारियो की जिम्मेदारी तय कर दी जायेगी ताकि वे एक दूसरे पर जिम्मेदारी डाल कर अपना दामन बचा सकेंफिलहाल केंद्र एवं राज्यों की भ्रष्टाचार निरोधक एजेंसियों के बीच तालमेल की भी बहुत कमी है, इसको भी दूर किया जायेगा
जब कभी अपराध बढ़ते हैं, नियम कानून सख्त बनाने की बातें होने लगती हैंआबकारी नारकोटिक्स खाद्य अपमिश्रण या आतंकवाद के मामलों में बार बार नियम अधिनियम सख्त किये गए, सजाएं बढ़ा दी गयीं परन्तु क्या इनमें कोई कमी आई ? बात प्रावधानों की नहीं है, बात क्रियान्वयन की हैजब तक सरकारों में राजनैतिक साहस नहीं आता, ये सब ऐसे ही चलता रहेगा
देखने में रहा है कि पढ़े लिखे लोग अपराध में आगे बढे हैंविद्या तो रौशनी के लिए होती है, ऐसे विद्या किस काम की जो दिमाग में अँधेरा भर दे, लूटने की कला सिखा दे मानवता से विमुख कर दे, ऐसे ही आदमी पर ग़ालिब ने आश्चर्य की मुद्रा में दुःख प्रकट किया था-
आदमी को भी मयस्सर नहीं इनसां होना

डॉक्टर एस.एम हैदर

3 टिप्‍पणियां:

Kajal Kumar's Cartoons काजल कुमार के कार्टून ने कहा…

अच्छे लोग नहीं चुनेंगे तो यही सहना होगा. सौ बात की एक बात, ढंग के लोग चुनो.

डॉ० डंडा लखनवी ने कहा…

आपका चिंता जायज है।

Udan Tashtari ने कहा…

विचारणीय..

Share |