मंगलवार, 7 दिसंबर 2010

विकीलीक्स के संस्थापक जुलियन असान्जे गिरफ्तार


अमेरिकन साम्राज्यवाद के मुखौटे को उखाड़ फेकने वाली वेबसाइट विकीलीक्स के संस्थापक जुलियन असान्जे को लन्दन में वहां के समयानुसार सुबह साढ़े नौ बजे गिरफ्तार कर लिया गया है दूसरी तरफ स्विस बैंक ने असान्जे का अकाउंट बंद करने की घोषणा की है दुनिया में विकीलीक्स अमेरिका के ढाई लाख से ज्यादा गुप्त संदेशों को अपनी वेबसाइट में प्रकाशित किया था मानवता लोकतंत्र का दम भरने वाली अमेरिकन फौजें ईराक में जो अमानवीय अत्याचार कर रही हैं, उसका भी खुलासा विकीलीक्स ने किया था वहीँ अमेरिकन साम्राज्यवाद दुनिया के राष्ट्राध्यक्षों को किस घृणित तरीके से संबोधित करता है उसका भी खुलासा किया था अमेरिका की अहम सैन्य खुफिया जानकारियां विकीलीक्स के पास हैं जिसका खुलासा होने पर अमेरिका किस तरह से विभिन्न राष्ट्रों का शोषण करता है उसका भी खुलासा होना बाकी था
अमेरिका विकीलीक्स के दस्तावेजों के प्रकाशित करने से अत्यधिक परेशान था उसने अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर इन्टरपोल से वारंट भी जारी कराया था इस खबर से यह भी साबित हो रहा है कि दुनिया में अमेरिकन साम्राज्यवाद का जो भी विरोध करेगा उसको किसी किसी तरह से नेस्तनाबूत कर दिया जायेगा इस मामले में स्वेडेन से लेकर इंग्लैंड तक ने मिलकर असान्जे को खोज निकला और कानूनी मकडजाल में फांस कर ईराक के राष्ट्राध्यक्ष जैसी गत कर देना चाहती है
इससे पहले असान्जे के परिवार समर्थकों को अमेरिकन समर्थक आतंकवादी गुट जान से मारने की धमकियां दे रहे थे वहीँ असान्जे के वकीलों को भी धमकाया जा रहा था साम्राज्यवादी शक्तियां न्याय देने का नाटक करती हैं और अंत में अपने विरोधी को समाप्त कर के ही दम लेती हैं

सुमन
लो क सं घ र्ष !

2 टिप्‍पणियां:

P.N. Subramanian ने कहा…

वह जीतेगा.

mark rai ने कहा…

kuch bhi ho unhone america imperialism ke virodh ladai ladi hai....aur journalism ko ek nayi disha diya hai...

Share |