रविवार, 13 फ़रवरी 2011

वार्षिक हिंदी ब्लॉग विश्लेषण-२०१० (भाग-२० )


परिकल्पना ब्लॉग विश्लेषण के आधार पर
वर्ष-२०१० के शीर्ष १०० ब्लॉग


क्र. सं.
ब्लॉग का नाम
ब्लॉगर का नाम
1
उड़न तश्तरी
समीर लाल समीर
2
मानसिक हलचल
ज्ञान दत्त पाण्डेय
3
क्वचिदन्यतोअपि..........!
डा. अरविन्द मिश्र
4
लोकसंघर्ष


रणधीर सिंह सुमन
5
तसलीम

जाकिर अली रजनीश और टीम
6
हिंद युग्म
शैलेश भारतवासी और टीम
7
रचनाकार
रवि रतलामी और टीम
8
ताऊ डॉट इन

पी.सी. मुद्गल (रामपुरिया )
9
अनवरत
दिनेश राय द्विवेदी
10
नुक्कड़
अविनाश वाचस्पति और टीम
11
धान के देश में
जी के अवधिया
12

देशनामा


खुशदीप सहगल
13
ब्‍लॉग 4 वार्ता
ललित शर्मा और टीम
14
फ़ुरसतिया
अनूप शुक्ल
15
भड़ास ब्‍लॉग
यशवंत सिंह और टीम
16

परिकल्पना

रवीन्द्र प्रभात
17
क़स्‍बा
रबिश कुमार
18
जील (zeal )
डा. दिव्या श्रीवास्तव
19
छींटें और बौछारें
रवि रतलामी
20
नारी
रचना और टीम
21
स्‍वास्‍थ्‍य सबके लिए
कुमार राधा रमण और टीम
22
हिन्‍दी ब्‍लॉग टिप्‍स
आशीष खंडेलवाल
23

अलबेला खत्री


अलवेला खत्री
24
चिट्ठा चर्चा
अनूप शुक्ल और टीम
25
प्रेम रस.कॉम
शाहनवाज़
26
ललित.कॉम
ललित शर्मा
27
काव्य मंजूषा
स्वप्न मंजूषा अदा
28
न दैन्‍यं न पलायनम्
प्रवीण पाण्डेय
29
ज्ञान दर्पण
समूह ब्लॉग
30
तीसरा खंबा
दिनेश राय द्विवेदी
31
हिन्‍दी ज़ेन
समूह ब्लॉग
32
गिरीश पंकज
गिरीश पंकज
33
वीर बहूटी
निर्मला कपिला
34
मेरी भावनाएं
रश्मि प्रभा
35
उच्चारण
डा. रूप चन्द्र शास्त्री मयंक
36
स्वप्न मेरे
दिगंबर नासवा
37
नीरज
नीरज गोस्वामी
38
पाल ले एक रोग नादाँ
गौतम राजरिशी
39
वटवृक्ष
रश्मि प्रभा और टीम
40
हंसते रहो
राजीव तनेजा
41
मिस फिट सीधी बात
गिरीश बिल्लोरे मुकुल
42
नज़रिया
डा. सुशील बाकलीबाल
43
कुछ मेरी कलम से
रंजना रंजू भाटिया
44
चर्चा मंच
डा. रूप चन्द्र शास्त्री मयंक और टीम
45
मेरी शेखावाटी
नरेश सिंह राठौड़
46
मनोज
मनोज कुमार और टीम
47
मेरे गीत
सतीश सक्सेना
48
पाखी की दुनिया
अक्षिता पाखी
49
दीपक भारतदीप की शब्द पत्रिका
दीपक भारतदीप
50
मोहल्ला
समूह ब्लॉग
51
कबाडखाना
समूह ब्लॉग
52
ब्लोगोत्सव-२०१०
रवीन्द्र प्रभात और टीम
53
मेरी दुनिया मेरे सपने
जाकिर अली रजनीश
54
शब्दों का सफ़र
अजित वाडनेकर
55
सत्यार्थ मित्र
सिद्धार्थ शंकर त्रिपाठी
56
मेरा पन्ना
जीतू चौधरी
57
स्पंदन
शीखा वार्ष्णेय
58
संवाद घर
संजय ग्रोवर
59
मेरी डायरी
फिरदौस खान
60
गीत
संगीता स्वरुप
61
आमिर धरती गरीब लोग
अनिल पुसदकर
62
प्राईमरी का मास्टर
प्रवीण त्रिवेदी
63
कर्मनाशा
सिद्धेश्वर सिंह
64
साईं ब्लॉग
डा. अरविन्द मिश्र
65
साईंस ब्लोगर असोसिएशन
समूह ब्लॉग
66
अखिल माधुरम
हिमांशु
67
महाजाल
सुरेश चिपलूनकर
68
सारथी
शास्त्री जे सी फिलिप
69
गीत कलश
राकेश खंडेलवाल
70
साखी
डा. सुभाष राय
71
कुमायूनी चेली
शेफाली पाण्डेय
72
पद्मावली
पद्म सिंह
73
बाल चर्चा मंच
डा. रूप चन्द्र शास्त्री मयंक और टीम
74
मेरी रचनाएँ
महफूज़ अली
75
मुसाफिर हूँ यारों
मनीष कुमार
76
क्रिएटिव मंच
समूह ब्लॉग
77
अजय कुमार झा
अजय कुमार झा
78
व्योम के पार
अल्पना वर्मा
79
चाँद पुखराज का
पारुल
80
अजित गुप्ता का कोना
अजित गुप्ता
81
काजल कुमार के कार्टून
काजल कुमार
82
आलसी का चिट्ठा
गिरिजेश राव
83
नवगीत की पाठशाला
समूह ब्लॉग
84
समय चक्र
महेंद्र मिश्र
85
अनामिका की सदायें
अनामिका
86
शब्द शिखर
आकांक्षा यादव
87
हमराही
समूह ब्लॉग
88
हिंदी टेक ब्लॉग
नवीन प्रकाश
89
हरकीरत हीर
हरकीरत हीर
90
दिल की बात
अनुराग आर्य
91
शस्वरं
राजेन्द्र स्वर्णकार
92
ज़िन्दगी एक खामोश शहर
वन्दना गुप्ता
93
प्रिंट मीडिया पर ब्लॉगचर्चा
बी एस पावला
94
मेरी कलम मेरी अभिव्यक्ति
अनिल कान्त
95
चक्रधर का चक्कलस
अशोक चक्रधर
96
गत्यात्मक ज्योतिष
संगीता पुरी
97
रेडियो वाणी
युनुस खान
98
सुबीर संवाद सेवा
पंकज सुबीर
99
अर्श
प्रकाश सिंह अर्श
100
मसि कागद
दीपक मशाल

*अलेक्सा रैंकिंग/ चिट्ठाजगत की सक्रियता रैंकिंग/विज इन्फौर्मेशन की वैश्विक व भारतीय रंकिंग के साथ-साथ प्रतिदिन विजिट/प्रतिदिन औसत पोस्ट और प्रति पोस्ट प्राप्त टिप्पणियों तथा लोकप्रियता को आधार बनाते हुए एक सूची तैयार की गयी है ! यह पूरी तरह मानवीय विश्लेषण है....फिर भी प्रमाणिकता को कहीं भी नज़रअंदाज नहीं किया गया है !
=============================================================








वर्ष-२०१० में सर्वाधिक पढ़े गए शीर्ष तीन व्यक्तिगत ब्लॉग


ब्‍लॉग का नामवैश्विक रैंकभारतीय रैंकप्रतिदिन पृष्‍ठप्रतिदिन विजिट
हिन्‍दी ज़ेन3,71,39621,4542,701795
अलबेला खत्री4,28,89751,7131,500817
प्रेम रस.कॉम497,13450,9941,200709
वर्ष -२०१० में सर्वाधिक पढ़े गए शीर्ष तीन नवोदित ब्लॉग


ब्‍लॉग का नामवैश्विक रैंकभारतीय रैंकप्रतिदिन पृष्‍ठप्रतिदिन विजिट
ज़ील3,52,85326,4321,3501,139
नज़रिया 4,97,59034,566750750
ब्लोगोत्सव-२०१० 5,05,14237,256800750
वर्ष-२०१० में सर्वाधिक पढ़े गए शीर्ष तीन ब्लॉग चर्चा से संवंधित ब्लॉग


ब्‍लॉग का नामवैश्विक रैंकभारतीय रैंकप्रतिदिन पृष्‍ठप्रतिदिन विजिट
ब्‍लॉग 4 वार्ता5,12,94472,405900744
चिठ्ठा चर्चा 5,58,12479,314300 300
चर्चा मंच 583,45541,229750 750
वर्ष-२०१० में सर्वाधिक पढ़े गए शीर्ष तीन सामूहिक ब्लॉग
ब्‍लॉग का नामवैश्विक रैंकभारतीय रैंकप्रतिदिन पृष्‍ठप्रतिदिन विजिट
भड़ास ब्‍लॉग6,11,53575,970600600
नारी6,96,08081,664600600
मोहल्ला 7,07,11591,124900750


<>
वर्ष-२०१० में सर्वाधिक पढ़े गए शीर्ष तीन तकनीकी ब्लॉग
ब्‍लॉग का नाम
वैश्विक रैंक
भारतीय रैंक
प्रतिदिन पृष्‍ठ
प्रतिदिन विजिट
छींटें और बौछारें
अप्राप्‍त
20,765
600
600
हिन्‍दी ब्‍लॉग टिप्‍स
7,41,040
71,411
750
430
हिंदी टेक ब्लॉग अप्राप्त 46,4191,200473


.................... अब एक और फैक्ट-फिगर देखिये,वर्ष-२०१० में सर्वाधिक पढ़े गए शीर्ष तीन ब्लॉग समूह,इस मूल्यांकन में ऐसे ब्लॉग समूह को एक साथ शामिल किया गया है जो एक ही डोमेन पर कई ब्लोग्स संचालित है यथा -संवाद समूह पर तसलीम,मेरी दुनिया मेरे सपने,हमराही,सर्प संसार और साईंस ब्लोगर असोसिएशन शामिल है , इसी तरह हिंद युग्म पर आवाज़, कविता, हिंदी खबरें आदि और परिकल्पना समूह में शामिल है -परिकल्पना,वटवृक्ष,ब्लोगोत्सव-२०१०,ब्लॉग परिक्रमा,शब्द सभागार,शब्द शब्द अनमोल,साहित्यांजलि आदि !



ब्‍लॉग का नामवैश्विक रैंकभारतीय रैंकप्रतिदिन पृष्‍ठप्रतिदिन विजिट
संवाद समूह2,25,12016,5975,7021,290
हिन्‍द युग्‍म समूह2,60,15323,466 1,9511,612
परिकल्‍पना समूह3,22,14028,510 1,350 1,311

*उपरोक्त आंकड़े BIZ INFORMATION से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर
===============================================================
परिकल्पना ब्लॉग विश्लेषण के आधार पर
वर्ष के शीर्ष ब्लॉग (वर्ष २०१०)


क्र. सं. ब्लॉग वर्गब्लॉग का नामब्लॉगर का नामब्लॉग का वैश्विक-भारतीय रैंक / प्रतिदिन औसत पाठक संख्या / प्रतिदिन औसत टिप्पणियों/पृष्ठों के आधार पर
1विज्ञान तस्‍लीम'(समूह ब्लॉग )प्रथम
2
साइंस ब्‍लॉगर्स असोसिएशन'(समूह ब्लॉग )द्वितीय
3
साईब्लाग [sciblog]डा.अरविन्द मिश्रतृतीय
क्र. सं.ब्लॉग वर्गब्लॉग का नामब्लॉगर का नामब्लॉग का वैश्विक-भारतीय रैंक / प्रतिदिन औसत पाठक संख्या / प्रतिदिन औसत टिप्पणियों/पृष्ठों के आधार पर
1तकनीकी छींटें और बौछारेंरवि रतलामी प्रथम
2
हिन्‍दी ब्‍लॉग टिप्‍स आशीष खंडेलवाल द्वितीय
3
हिंदी टेक ब्लॉग नवीन प्रकाश तृतीय
क्र. सं.ब्लॉग वर्गब्लॉग का नामब्लॉगर का नामब्लॉग का वैश्विक-भारतीय रैंक / प्रतिदिन औसत पाठक संख्या / प्रतिदिन औसत टिप्पणियों/पृष्ठों के आधार पर
1चिट्ठा चर्चा ब्लॉग4वार्ता समूह ब्लॉग प्रथम
2
चिट्ठा चर्चासमूह ब्लॉग द्वितीय
3
चर्चा मंच समूह ब्लॉग तृतीय
क्र. सं.ब्लॉग वर्गब्लॉग का नामब्लॉगर का नामब्लॉग का वैश्विक-भारतीय रैंक / प्रतिदिन औसत पाठक संख्या / प्रतिदिन औसत टिप्पणियों /पृष्ठों के आधार पर
1सामाजिक चेतना लोकसंघर्ष रणधीर सिंह सुमन प्रथम
2
अनवरतदिनेश राय द्विवेदी द्वितीय
3
धान के देश में जी के अवधिया तृतीय
क्र. सं.ब्लॉग वर्गब्लॉग का नामब्लॉगर का नामब्लॉग का वैश्विक-भारतीय रैंक / प्रतिदिन औसत पाठक संख्या / प्रतिदिन औसत टिप्पणियों /पृष्ठों के आधार पर
1साहित्य रचनाकार सामूहिक प्रथम
2
साहित्य शिल्पीसामूहिक द्वितीय
3
आखर कलश सामूहिक तृतीय
क्र. सं.ब्लॉग वर्गब्लॉग का नामब्लॉगर का नामब्लॉग का वैश्विक-भारतीय रैंक / प्रतिदिन औसत पाठक संख्या / प्रतिदिन औसत टिप्पणियों /पृष्ठों के आधार पर
1कविता मेरी भावनाएं रश्मि प्रभा प्रथम
2
कुछ मेरी कलम सेरंजना रंजू भाटियाद्वितीय
3
उच्चारणडा. रूप चन्द्र शास्त्री मयंकतृतीय
क्र. संब्लॉग वर्गब्लॉग का नामब्लॉगर का नामब्लॉग का वैश्विक-भारतीय रैंक / प्रतिदिन औसत पाठक संख्या / प्रतिदिन औसत टिप्पणियों/पृष्ठों के आधार पर
1कहानी वीर बहुटी

निर्मला कपिला

प्रथम


मन का पाखी रश्मि रबिजा
द्वितीय
3
Hindi Science Fictionजीशान जैदी
तृतीय
क्र. संब्लॉग वर्गब्लॉग का नामब्लॉगर का नामब्लॉग का वैश्विक-भारतीय रैंक / प्रतिदिन औसत
पाठक संख्या / प्रतिदिन औसत टिप्पणियों /पृष्ठों के आधार पर
1कार्टून काजल कुमार के कार्टून्स काजल कुमार प्रथम
2
इतनी सी बात इरफ़ान द्वितीय
3
कार्टून पन्ना राजेश कुमार दुबे तृतीय
क्र. संब्लॉग वर्गब्लॉग का नामब्लॉगर का नामब्लॉग का वैश्विक-भारतीय रैंक / प्रतिदिन औसत
पाठक संख्या / प्रतिदिन औसत टिप्पणियों /पृष्ठों के आधार पर
1यात्रा वृत्तांत मुसाफिर हूँ यारोंमनीष कुमारप्रथम
2
मुसाफिर हूँ यारोंनीरज जाटद्वितीय
3संस्मरणस्पंदन शीखा वार्ष्णेयतृतीय
क्र. संब्लॉग वर्गब्लॉग का नामब्लॉगर का नामब्लॉग का वैश्विक-भारतीय रैंक / प्रतिदिन औसत
पाठक संख्या / प्रतिदिन औसत टिप्पणियों/पृष्ठों के आधार पर
1संगीत रेडियो वाणी युनुस खान प्रथम
2
हिंद युग्म का आवाज़ ब्लॉगसामूहिक द्वितीय
3
चंद पुखराज का ...पारुलतृतीय
क्र. संब्लॉग वर्गब्लॉग का नामब्लॉगर का नामब्लॉग का वैश्विक-भारतीय रैंक / प्रतिदिन औसत
पाठक संख्या / प्रतिदिन औसत टिप्पणियों /पृष्ठों के आधार पर
1स्वास्थ्य स्वास्थ्य सबके लिए कुमार राधा रमण प्रथम
2
मेरा समस्त अलका सर्वत मिश्र द्वितीय
3
स्वास्थ्य सुख सुशील वाकलीबाल तृतीय
क्र. संब्लॉग वर्गब्लॉग का नामब्लॉगर का नामब्लॉग का वैश्विक-भारतीय रैंक / प्रतिदिन औसत
पाठक संख्या / प्रतिदिन औसत टिप्पणियों/पृष्ठों के आधार पर
1हिंदी सेवा हिन्‍द युग्‍मसामूहिक प्रथम
2
हिन्‍दी ज़ेननिशांत द्वितीय
3
ज्ञान दर्पणसामूहिक तृतीय
क्र. संब्लॉग वर्गब्लॉग का नामब्लॉगर का नामब्लॉग का वैश्विक-भारतीय रैंक / प्रतिदिन औसत
पाठक संख्या / प्रतिदिन औसत टिप्पणियों/पृष्ठों के आधार पर
1हास्य ताऊ डाट इनपी.सी. रामपुरिया (मुद्गल)
प्रथम
2
अलबेला खत्री

अलबेला खत्री

द्वितीय
3
हंसते रहो राजीव तनेजा तृतीय
क्र. संब्लॉग वर्गब्लॉग का नामब्लॉगर का नामब्लॉग का वैश्विक-भारतीय रैंक / प्रतिदिन औसत
पाठक संख्या / प्रतिदिन औसत टिप्पणियों /पृष्ठों के आधार पर
1नारी चेतना नारी'समूह ब्लॉग प्रथम
2
चोखेर बाली'समूह ब्लॉग द्वितीय
3
नारीवादी बहस'। समूह ब्लॉग तृतीय
क्र. संब्लॉग वर्गब्लॉग का नामब्लॉगर का नामब्लॉग का वैश्विक-भारतीय रैंक / प्रतिदिन औसत
पाठक संख्या / प्रतिदिन औसत टिप्पणियों के आधार पर
1बच्चों का ब्लॉग

पाखी की दुनिया

अक्षिता पाखी प्रथम
2
आदित्य आदित्य द्वितीय
3
सरस पायस रावेन्द्र कुमार रवि तृतीय
क्र. संब्लॉग वर्गब्लॉग का नामब्लॉगर का नामब्लॉग का वैश्विक-भारतीय रैंक / प्रतिदिन औसत
पाठक संख्या / प्रतिदिन औसत टिप्पणियों के आधार पर
1
नवोदित ब्लॉग
Zealडा. दिव्या श्रीवास्तव प्रथम
2
नज़रिया सुशील बाकलीवालद्वितीय
3
ब्लोगोत्सव-२०१० सामूहिक तृतीय
क्र. संब्लॉग वर्गब्लॉग का नामब्लॉगर का नामब्लॉग का वैश्विक-भारतीय रैंक / प्रतिदिन औसत पाठक संख्या / प्रतिदिन औसत टिप्पणियों के आधार पर
1विशिष्ट ब्लॉग प्रिंट मीडिया पर ब्लॉग चर्चा'

बी एस पाबला

(प्रथम)
प्रिंट मीडिया में ब्लॉग/ब्लोगर की चर्चा को ब्लॉगजगत से रूबरू कराने हेतु !
2
सुबीर संवाद सेवापंकज सुबीर
(द्वितीय)
ग़ज़लों के व्याकरण और ग़ज़ल लेखन को प्रात्साहित करने हेतु !
3
गत्यात्मक ज्योतिष

संगीता पुरी

( तृतीय)
ज्योतिष में प्रचलित अनेक अंधविश्वासों को तोड़ने का काम करने हेतु !




इसी के साथ परिकल्पना ब्लॉग विश्लेषण के कार्यों को संपन्न किया जा रहा है, किन्तु इस विश्लेषण के अतिरिक्त आगे भी हम और कई प्रकार से आंकड़े जुटाकर कई माध्यमों से कुछ और विश्लेषणात्मक फैक्ट फिगर प्रस्तुत करने की कोशिश करेंगे, पढ़ते रहिये परिकल्पना ...!

परिकल्पना ब्लॉग से साभार

3 टिप्‍पणियां:

दिलबागसिंह विर्क ने कहा…

mehnat bhara vishleshn.
----- sahityasurbhi.blogspot.com

बेनामी ने कहा…

संग्रह करने योग्य पोस्ट!

ZEAL ने कहा…

अथक मेहनत से किया गया विश्लेषण ।
आभार ।

Share |