

परिकल्पना सम्मान हिन्दी ब्लॉगिंग का एक ऐसा वृहद सम्मान है, जिसे बहुचर्चित तकनीकी ब्लॉगर रवि रतलामी ने हिन्दी ब्लॉगिंग का ऑस्कर कहा है। यह सम्मान प्रत्येक वर्ष आयोजित अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी ब्लॉगर सम्मेलन में देशविदेश से आए हिन्दी के चिरपरिचित ब्लॉगर्स की उपस्थिति में प्रदान किया जाता है।

इस उत्सव का नारा था : 'अनेक ब्लॉग नेक हृदय'
इस उत्सव में अनेकानेक कालजयी रचनाएँ, विगत दो वर्षों में प्रकाशित कुछ महत्वपूर्ण ब्लॉग पोस्ट, ब्लॉग लेखन से जुड़े अनुभवों पर वरिष्ठ चिट्ठाकारों की टिप्पणियाँ, साक्षात्कार, मंतव्य आदि का भव्यता के साथ प्रकाशन हुआ।
वर्ष2009 में ब्लॉग पर प्रकाशित कुछ महत्वपूर्ण कविताएँ, ग़ज़लें, गीत, लघुकथाएँ, व्यंग्य, रिपोर्ताज, कार्टून आदि का चयन करते हुए उन्हें प्रमुखता के साथ ब्लॉग उत्सव के दौरान प्रकाशित किये गए। कुछ महत्वपूर्ण चिट्ठाकारों की रचनाओं को स्वर देने वाले पुरुष या महिला ब्लॉगर के द्वारा प्रेषित अॉडियो, वीडियो भी प्रसारित किये गए। उत्सव के दौरान प्रकाशित हर विधा से एकएक ब्लॉगर का चयन कर, गायन प्रस्तुत करने वाले एक गायक अथवा गायिका का चयन कर तथा उत्सव के दौरान सकारात्मक सुझाव, टिप्पणी देने वाले श्रेष्ठ टिप्पणीकार का चयन कर उन्हें सम्मानित करने का निर्णय लिया गया। साथ ही हिन्दी की सेवा करने वाले कुछ सकारात्मक चिट्ठाकारों को विशोष रूप से सम्मानित किए जाने की भी योजना बनायी गई।
यह उत्सव 15 अप्रैल2010 से 15 जून2010 तक अर्थात दो महीने तक परिकल्पना पर निर्वाध रूप से चला और हिंदी ब्लॉग जगत में एक नए इतिहास के सृजन का साक्षी बना। ब्लॉग पर इस उत्सव को प्रायोजित किया। बाराबंकी से प्रकाशित लोकसंघर्ष पत्रिका ने और इसमें उद्घोषित 51 ब्लॉगर्स को दिनांक 30 अप्रैल2011 को हिंदी भवन दिल्ली में सारस्वत सम्मान दिया, देश के एक बड़े प्रकाशन संस्थान हिंदी साहित्य निकेतन, बिजनौर ने।
(पहले परिकल्पना सम्मान समारोह के दौरान लोकार्पित हिन्दी की पहली मूल्यांकन परक पुस्तक हिन्दी ब्लॉगिंग : अभिव्यक्ति की नई क्रान्ति)

पहले परिकल्पना सम्मान समारोह के अवसर पर हिन्दी ब्लॉगिंग के उत्थान में अविस्मरणीय योगदान हेतु उपस्थित 51 ब्लॉगरों को हिंदी साहित्य निकेतन परिकल्पना सम्मान2010 के अंतर्गत मोमेंटो, सम्मान पत्र, पुस्तकें, शॉल और एक निश्चित धनराशि के साथ सम्मानित किया गया, सम्मानित ब्लॉगरों का विवरण इस प्रकार है
इस सम्मान से वर्ष2010 के सम्मानित चिट्ठाकार हैं

यही उपक्रम वर्ष2011 में भी हुआ, दो महीने तक अंतर्जाल पर परिकलना ब्लॉग उत्सव मनाया गया और उस उत्सव के दौरान उत्कृष्ट लेखन करने वाले हर वर्ग से तीनतीन नाम नामांकित किए गए और उन तीन नामों में से निर्णायक मण्डल द्वारा एकएक नाम पर विचार करते हुये वर्ष2011 हेतु परिकल्पना सम्मान के लिए 51 ब्लॉगर्स का चयन किया गया।
परिकल्पना ब्लॉगोत्सव2011 में शामिल ब्लॉगरों की रचनाओं का आंकलन करते हुए तस्लीम परिकल्पना सम्मान2011 हेतु जिन ब्लॉगरों को चयनित किया था वह इस प्रकार है
वर्ष के श्रेष्ठ कवि का सम्मान : अविनाश चंद्र (ब्लॉग : मेरी कलम से), वर्ष के श्रेष्ठ युवा कवि का सम्मान : मुकेश कुमार सिन्हा (ब्लॉग : जिंदगी की राहें), वर्ष की श्रेष्ठ कवयित्री का सम्मान : बाबूशा कोहली (ब्लॉगः बरिस्ता और कुछ पन्ने), वर्ष की श्रेष्ठ युवा कवयित्री का सम्मान : अपराजिता कल्याणी (ब्लॉग : जीवनहीज), वर्ष के श्रेष्ठ लेखक (कथाकहानी) का सम्मान : चंडी दत्त शुक्ल (ब्लॉग : चौराहा ), वर्ष की श्रेष्ठ लेखिका (कथाकहानी) का सम्मान : रिश्म रविजा (ब्लॉगः मन का पाखी), वर्ष के श्रेष्ठ लेखक (संस्मरण) का सम्मान : दिनेश कुमार माली (ब्लॉगः सरोजनी साहू की श्रेष्ठ कहानियाँ), वर्ष की श्रेष्ठ लेखिका (संस्मरण) का सम्मान : शिखा वाष्णरेय (ब्लॉगः स्पंदन), वर्ष के श्रेष्ठ लेखक (यात्रा वृतांत) का सम्मान : नीरज जाट (ब्लॉगः मुसाफिर हूँ यारों), वर्ष की श्रेष्ठ लेखिका (यात्रा वृतांत) का सम्मान : राजेश कुमारी (ब्लॉगः भारतीय नारी), वर्ष के श्रेष्ठ लेखक (चर्चापरिचर्चा) का सम्मान : हंसराज सुज्ञ (ब्लॉगः सुज्ञ), वर्ष की श्रेष्ठ लेखिका (चर्चापरिचर्चा) का सम्मान : सुधा भार्गव (ब्लॉगः तुलिका सदन), वर्ष के श्रेष्ठ लेखक (सकारात्मक पोस्ट) का सम्मान : प्रवीण पाण्डेय ( ब्लॉग : न दैन्यं न पलायनं), वर्ष की श्रेष्ठ लेखिका (सकारात्मक पोस्ट) का सम्मान : पल्लवी सक्सेना (ब्लॉगः मेरे अनुभव), वर्ष के श्रेष्ठ लेखक (विषय प्रधान) का सम्मान : दिनेश राय द्विवेदी, कानूनी सलाह (ब्लॉग : तीसरा खंबा ), वर्ष के तकनीकी ब्लॉगर का सम्मान :शैलेश भारतवासी (ब्लॉगः हिंद युग्म), वर्ष के युवा तकनीकी ब्लॉगर का सम्मानः नवीन प्रकाश (ब्लॉगः हिंदी टू टेक), वर्ष के नवोदित ब्लॉगर का सम्मान : रवीद्र पुंज (ब्लॉगः यमुना नगर हलचल), वर्ष के उदीयमान ब्लॉगर का सम्मान : संतोष त्रिवेदी (ब्लॉगः बैसवारी),
वर्ष के यशस्वी ब्लॉगर का सम्मानः जय प्रकाश तिवारी (ब्लॉगः प्रज्ञानविज्ञान), वर्ष के आदशर ब्लॉगर का सम्मान : सलिल वर्मा (ब्लॉगः चला बिहारी ब्लॉगर बनने), वर्ष के श्रेष्ठ ग़ज़लकार का सम्मान : इस्मत जैदी (ब्लॉगःशेफा कजगाँवी), वर्ष के श्रेष्ठ गीतकार का सम्मान : डॉ रूप चंद शास्त्री ॔मयंक’ (ब्लॉगः उच्चारण), वर्ष के श्रेष्ठ ब्लॉग खबरी का सम्मान : अजय कुमार झा (ब्लॉगः झा जी कहिन ), वर्ष के श्रेष्ठ ब्लॉग समीक्षक का सम्मान : अरविंद श्रीवास्तव (ब्लॉगः जनशब्द), वर्ष के श्रेष्ठ ब्लॉग विचारक का सम्मान : राहुल सिंह (ब्लॉग : सिंहावलोकन), वर्ष के श्रेष्ठ व्यंग्यकार का सम्मान : प्रेम जनमेजय (ब्लॉग : प्रेम जनमेजय), वर्ष के श्रेष्ठ युवा व्यंग्यकार का सम्मान : सुमित प्रताप सिंह (ब्लॉग : सुमित प्रताप सिंह ), वर्ष के श्रेष्ठ बाल रचनाओं के लेखक का सम्मान : कैलाश शर्मा (ब्लॉग : बच्चों का कोना ), वर्ष के श्रेष्ठ वॉयस ब्लॉगर का सम्मानः अर्चना चाव जी (ब्लॉग : मेरे मन की) और गिरीश बिल्लोरे मुकुल, (ब्लॉग : मिसफिट सीधी बात) को संयुक्त रूप से, वर्ष के श्रेष्ठ कार्टूनिस्ट का सम्मानः कृतिश भट्ट (ब्लॉग : बामुलाहिजा), वर्ष के श्रेष्ठ विज्ञान कथा लेखक का सम्मान : दशर्न लाल बवेजा (ब्लॉग : विज्ञान गतिविधियाँ ), वर्ष के श्रेष्ठ टिप्पणीकार (पुरुष) का सम्मान : धीरेन्द्र (ब्लॉग : मेरा मन, काव्यांजलि, फुहार ), वर्ष की श्रेष्ठ टिप्पणीकार (महिला) का सम्मान : सीमा सिंघल (ब्लॉग : सदा), वर्ष का श्रेष्ठ ब्लॉगर मीट आयोजन : कल्याण (मुंबई) ब्लॉगर सेमिनारः आयोजक के0एम0 अग्रवाल कला, वाणिज्य और विज्ञान महाविद्यालय कल्याण (महाराष्ट्र), वर्ष के श्रेष्ठ पत्रकार का सम्मान : अमलेंदु उपाध्यायः संपादक वेब पत्रिका हस्तक्षेप, वर्ष के श्रेष्ठ युवा पत्रकार का सम्मान : हरे प्रकाश उपाध्याय, संपादक वेब पत्रिका युग जमाना, वर्ष के श्रेष्ठ अनुवादक का सम्मान : सिद्धेश्वर सिंह (ब्लॉग : कर्मनाशा), वर्ष के चर्चित ब्लॉगर (पुरुष) का सम्मान : शाहनवाज (ब्लॉग : प्रेम रस), वर्ष की चर्चित ब्लॉगर (महिला) का सम्मान :रंजना (रंजू) भाटिया (ब्लॉग :कुछ मेरे कलम से), वर्ष के श्रेष्ठ एग्रीगेटर का सम्मान : हमारी वाणी । विशोष ब्लॉग प्रतिभा के अंतर्गत : कनिष्क कश्यप, हिंदुस्तान का दर्द, सुनीता सानू, मन पखेरू फिर उड़ गया, निर्मल गुप्त, कांवकांव, किशोर चौधरी, कहानियाँ, अल्खा सैनी, अल्खा सैनी की कहानियाँ, डॉ. प्रीत अरोरा, मेरी साधना, कुँवर कुसुमेश, लखनऊ, मुकेश कुमार तिवारी, कवितायन।
उपरोक्त सभी सम्मान धारकों को दिनांक 27.08.2012 को लखनऊ के कैसरबाग स्थित राय उमानाथ बली प्रेक्षागृह में तस्लीम और परिकल्पना समूह द्वारा सम्मानित किए जाने का निर्णय लिया गया था ।
हिन्दी ब्लॉगिंग में अपने विशष्ट कार्यों के लिए विख्यात हिन्दी के मुख्य ब्लॉग विश्लेषक और न्यू मीडिया विशोषज्ञ रवीन्द्र प्रभात ने इस वर्ष हिन्दी ब्लॉगिंग के एक दशक पूर्ण होने के उपलक्ष्य में नया प्रयोग करते हुए दशक के पाँच श्रेष्ठ ब्लॉग, पाँच श्रेष्ठ ब्लॉगर और एक दशक के एक श्रेष्ठ ब्लॉगर दंपति को सम्मानित करने तथा इस अवसर पर वटवृक्ष के ब्लॉग दशक विशोषांक प्रकाशित करने की अंतर्जाल पर उद्घोषणा की। उन्होंने चयन के लिए अॉनलाइन वोटिंग को माध्यम बनाया। परिकल्पना डॉट कॉम पर आयोजित अॉन लाइन वोटिंग में लगभग 2000 ब्लॉगर्स ने भाग लिया। इसके लिए उन्होंने निम्नलिखित ब्लॉगर्स को बहुमत के आधार पर चुना और दिनांक 27.08.2012 को लखनऊ के कैसरबाग स्थित राय उमानाथ बली प्रेक्षागृह में अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी ब्लॉगर्स सम्मेलन में सम्मानित करने का निर्णय लिया था ।
परिकल्पना ब्लॉगर दशक सम्मान इस प्रकार है :
दशक के ब्लॉगर :
पूर्णिमा वर्मन, समीर लाल समीर, रवि रतलामी, रिश्म प्रभा और अविनाश वाचस्पति।
दशक के ब्लॉग :
उड़न तश्तरी : ब्लॉगर समीर लाल ॔समीर॔, ब्लॉग्स इन मीडिया : ब्लॉगर बी.एस. पावला, नारी : ब्लॉगर रचना, साई ब्लॉगः ब्लॉगर डॉ. अरविंद मिश्र, साइंस ब्लॉगर असोसिएशन : ब्लॉगर डॉ अरविंद मिश्र, डॉ. जाकिर अली रजनीश।
दशक क ब्लागर दंपत्ति : कृष्ण कुमार यादव और आकांशा यादव
दशक क ब्लागर दंपत्ति : कृष्ण कुमार यादव और आकांशा यादव
-रणधीर सिंह सुमन
8 टिप्पणियां:
कभी ये लगता है अब ख़त्म हो गया सब कुछ - ब्लॉग बुलेटिन ब्लॉग जगत मे क्या चल रहा है उस को ब्लॉग जगत की पोस्टों के माध्यम से ही आप तक हम पहुँचते है ... आज आपकी यह पोस्ट भी इस प्रयास मे हमारा साथ दे रही है ... आपको सादर आभार !
आयोजन बहुत सफल और शानदार रहा,बधाई.
बधाई...
aayojan safal raha.kuchh n kuchh kamee rah jatee hai, magar jo bhavnaa hai, vo badee baat hai. bhacvishy ke liye shubhkamnaye...
हिंदी ब्लॉगिंग की मुख्यधारा को सामने लाने के लिए शुक्रिया।
बहुत अच्छी प्रस्तुति प्रोग्राम के सफल आयोजन के लिए हार्दिक बधाई लेखको का उत्साह वर्धन करने वाले इस तरह के आयोजनों का दिल से सम्मान करना चाहिए मेरा अपना व्यक्तिगत ब्लॉग हिंदी कवितायेँ आपके विचार है
आपने भारतीय नारी लिखा हुआ है कृपया ठीक कर दें बहुत बहुत हार्दिक आभार एवं बधाई
बहुत सुंदर !
अच्छी प्रस्तुति!
एक टिप्पणी भेजें