मु0अ0सं0-
295/2013 धारा 302/120बी भा0द0वि0
थाना-कोतवाली नगर, जिला-बाराबंकी
दिनांक व समय घटना
18.05.2013 समय अज्ञात
दिनांक व समय सूचना
19.05.2013 समय 3.30 बजे
घटनास्थल
फैजाबाद से लखनऊ के मध्य
वादी
जहीर आलम फलाही पुत्र अब्दुल रज्जाक
नि0मडि़याहूं, थाना-मडि़याहूं,जिला-जौनपुर
बनाम
1. विक्रम सिंह
2. बृजलाल
3. मनोज कुमार झा
4. चिरंजीव नाथ सिन्हा
5. एस0 आनन्द
6. आई0बी0 के लोग अज्ञात
धारा-302/120बी भा0द0वि0
वादी के भतीजे खालिद मुजाहिद की हत्या कर देने के सम्बन्ध में।
हस्ब आमद तहरीर मुकदमा बतफतीशी एस0आई0 श्री कृष्ण मुरारी शर्मा
इन्चार्ज सिविल लाइन पंजीकृत किया गया।
नकल तहरीर हिन्दीवादी
सेवा में, श्रीमान प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली बाराबंकी महोदय निवेदन है कि दिनांक 16.12.2007 को मडि़याहूं बाजार जिला जौनपुर से मेरे भतीजे खालिद मुजाहिद को स्पेशल टास्कफोर्स उ0प्र0 द्वारा अपहरण कर लिया गया था। खालिद मुजाहिद के अपहरण में तत्कालीन पुलिस महानिदेशक विक्रम सिंह, तत्कालीन अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था बृजलाल, मनोज कुमार झा, चिरंजीव नाथ सिन्हा, एस0 आनन्द व आई0बी0 के लोगों को मिलाकर लगभग 42 लोगों के गैंग ने किया था। इन लोगों ने साजिश कर दिनांक 22 दिसम्बर 2007 को रेलवे स्टेशन बाराबंकी पर फर्जी विस्फोटकों की बरामदगी के साथ गिरफ्तारी दिखा दी थी और फिर सोची समझी रणनीत के तहत ए0टी0एस0 के गठन के बाद फर्जी विवेचना कर विवेचनाधिकारी ए0टी0एस0 के सी0ओ0 राजेश श्रीवास्तव ने न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल कर दिये थे। उत्तर-प्रदेश सरकार ने उनकी गिरफ्तारी व फर्जी बरामदगी को लेकर आर0डी0 निमेष कमीशन गठित किया
था। निमेष कमीशन ने जांच कर अपनी रिपोर्ट 31 अगस्त 2012 को उ0प्र0 सरकार को दे दी थी कहा जाता है कि निमेष कमीशन ने खालिद मुजाहिद की गिरफ्तारी व बरामदगी को फर्जी माना था और सरकार ने राज्यपाल की आज्ञा से वाद वापसी का प्रार्थना पत्र भी न्यायालय में दिया था यदि मुकदमा पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कायम होता तो उस मुकदमें का मुख्य गवाह मेरा भतीजा खालिद मुजाहिद होता। जिससे पुलिस के Aउच्चाधिकारियों की सजा होती इसलिए सोची समझी रणनीति के तहत उसकी हत्या दिनांक 18.05.2013 को कर दी गयी। इसके पूर्व में भी हत्या का प्रयास सुनियोजित रणनीति के तहत की गयी थी। अतः श्रीमान जी से प्रार्थना है कि प्रार्थी की रिपोर्ट लिखकर आवश्यक कार्यवाही करने की कृपा की जावे। महान दया होगी। नोट-यह हत्या दिनांक 18.05.2013 को फैजाबाद-लखनऊ के बीच कर दी गयी ह0अ0 जहीर आलम फलाही पुत्र अब्दुल रज्जाक नि0 मंडि़याहूं थाना मंडियाहूं, जिला-जौनपुर दिनांक 19.05.2013
नोट- मैं का0मु0 प्रमाणित करता हूं कि तहरीर की नकल थाना हाजा चिक पर शब्द बशब्द अंकित किया गया ह0अपठनीय
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें