
नाबालिग
से रेप केस में आसाराम बापू की गिरफ्तारी हो सकती है। मध्य
प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता उमा भारती उनके बचाव में उतर आई
हैं। उन्होंने 12वीं में पढ़ने वाली लड़की द्वारा आसाराम के खिलाफ दर्ज
कराई गई रेप की शिकायत को झूठ करार देते हुए कहा कि सोनिया गांधी और राहुल
गांधी के विरोध की वजह से बापू को झूठे मामले में फंसाया जा रहा है।
छिंदवाड़ा में आसाराम के
गुरुकुल में 12वीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा ने प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर्रवाई है
कि, अगस्त की शुरुआत में उसकी तबीयत बिगड़ गई। आसाराम ने लड़की को तंत्र
विद्या से ठीक करने के लिए जोधपुर बुलाया। लड़की के अनुसार, जोधपुर में
आसाराम बापू ने बलात्कार किया।
इसके पूर्व भी अगस्त 2008 में आसाराम बापू गुरुकुल आश्रम में एक बच्चे की मौत हो गई थी।उस दौरान दो दिनों के अंदर यह दूसरे बच्चे की मौत थी। घटना के बाद आश्रम के
बाहर भारी संख्या में लोग एकत्र हो गए थे और चक्काजाम कर दिया था। पालकों
में दहशत का माहौल और वे अपने बच्चों को आश्रम से ले जा रहे थे।केजी-टू में
पढ़ने वाले वेदांत का शव बाथरूम में मिला था। वहीं दूसरे दिन एक और बच्चे
का शव बाथरूम में ही मिला था।
भारत में अक्सर धार्मिक गुरुवों की रंगरलियों की कहानी उजागर होती रहती है और धर्मान्ध लोग आँख मूँद कर ऐसे व्यक्तियों का समर्थन भी करते रहते हैं जो वास्तव में गंभीर अपराधी होते हैं.
सुमन
6 टिप्पणियां:
nice post.
बहुत सुन्दर प्रस्तुति.. हिंदी ब्लॉगर्स चौपाल {चर्चामंच} के शुभारंभ पर आपको सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि आपकी पोस्ट को हिंदी ब्लॉगर्स चौपाल में शामिल किया गया है और आप की इस प्रविष्टि की चर्चा {रविवार} (25-08-2013) को हिंदी ब्लॉगर्स चौपाल {चर्चामंच} पर की जाएगी, ताकि अधिक से अधिक लोग आपकी रचना पढ़ सकें। कृपया पधारें, आपके विचार मेरे लिए "अमोल" होंगें | आपके नकारत्मक व सकारत्मक विचारों का स्वागत किया जायेगा | सादर .... Lalit Chahar
इस देश को नेताओं से ज्यादा बर्बाद तो ऐसे ढोंगियों ने कर रखा है।
इसके मूर्ख भक्तों को तो अभी भी कोई अक्ल नहीं आएगी।
शामिल रज़ा* न हो तो 'बलात्कार' ही तो है, *permission
हठधर्मिता की श्रेणी; व्याभिचार ही तो है।
प्रशस्त कर रहे है वो 'मुक्ति' का मार्ग ही !
"बाबा"* जो कर रहे है वो सहकार ही तो है!! * आज के 'बापू'
http://mansooralihashmi.blogspot.com
सावधान !"मेरे माता-पिता दबाव डाल रहे हैं l" - लड़की का बयान
मीडिया : आसाराम बापू ने 75 साल की उम्र में एक नाबालिग से बलात्कार किया है l पीडिता और उसके परिवार की यह मांग है कि आसाराम बापू को सख्त से सख्त सज़ा मिले l
सच्चाई : लड़की की सहेली ने अपने बयान में यह खुलासा किया है कि उसकी लड़की से फोन पर बात हुई है और उसने यह बताया है कि वो ऐसे कोई आरोप नहीं लगाना चाहती बल्कि वो अपने माता-पिता के दबाव में आकर ये कर रही है l कुछ मीडिया चैनलों ने इस खबर को कुछ समय के लिए दिखाया पर बाद में इस पर कोई चर्चा नहीं की l ऐसा क्यों ?
स्त्रोत: लड़की की सहेली का मीडिया को ब्यान
क्या बापूजी का यही गुनाह है की उन्होंने धर्मांतरण वालों का विरोध करने के लिए हिन्दुओं को जागृत किया ? आज भारत में संस्कृति के आधारस्तम्भ निर्दोष संतों पर अत्याचार किये जा रहे हैं, फिर भी हम सब जाग नहीं रहे हैं।(जय हिंद )
एक टिप्पणी भेजें