
श्री तरुण सागर ने कहा कि सुधार सभी एक विचार के नहीं होते. निंदा उसी की होती है जो जिन्दा रहता है. हाथी
चलता है तो कुत्ते भौंकते ही हैं. संविधान सबको अभिव्यक्ति की आजादी देता
है.की प्रक्रिया ऊपर से शुरू होनी चाहिए. संसद और विधानसभाओं में बैठे
दस हजार लोग खतरनाक हैं. 160 सांसदों पर आपराधिक मामले दर्ज है. इसलिए वो
नेताओं को प्रवचन देते हैं. ये राजनीति के सुद्धिकरण की प्रक्रिया है.
श्री सागर ने कहा कि राजनीति में नीति का मतलब धर्म ही होता है. उसके बगैर राजनीति मदमस्त हाथी की तरह हो जाएगी.धर्म में भी बुराइयां आ गई हैं. एक हजार साल बाद धर्म को आग लगा देना चाहिए. महिलाओं में सवाल पर उन्होंने कहा कि महिलाएं पूजनीय है. हालांकि उन्होंने कहा कि महिलाओं को आरक्षण नहीं मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सन्त का काम बोलने का है, कौन क्या अर्थ निकालता है इसकी उन्हें परवाह नहीं है.
श्री सागर ने कहा कि राजनीति में नीति का मतलब धर्म ही होता है. उसके बगैर राजनीति मदमस्त हाथी की तरह हो जाएगी.धर्म में भी बुराइयां आ गई हैं. एक हजार साल बाद धर्म को आग लगा देना चाहिए. महिलाओं में सवाल पर उन्होंने कहा कि महिलाएं पूजनीय है. हालांकि उन्होंने कहा कि महिलाओं को आरक्षण नहीं मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सन्त का काम बोलने का है, कौन क्या अर्थ निकालता है इसकी उन्हें परवाह नहीं है.
भारतीय राजनीति में सत्तारूढ़ दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष को खुश करने के जो-जो उपाय अपनाए जा रहे हैं वह अद्भुद हैं लेकिन अगर राष्ट्रीय अध्यक्ष को खुश करने का खट्टर फार्मूला अगर प्रारंभ हो गया तो संसद और विधान सभाएं प्रवचन का केंद्र हो जाएँगी और वहां से भ्रष्टाचार नदारद हो जायेगा ऐसा माना जाना चाहिए.
सुमन
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें