पाकिस्तान के आकाश में उडा रहे हैं उनको यह जानकारी नहीं है कि आठ हजार करोड़ रुपये देने के बाद लगभग तीन साल बाद फांस फाइटर विमान की सप्लाई देगा कतर और मिश्र के बाद भारत का नम्बर आता है भारत की वायुसेना को 136 राफेल विमानों की आवश्यकता थी किन्तु मोदी सरकार ने 36 विमानों का सौदा प्रति विमान 1700करोड में किया है जबकि कांग्रेस सरकार 715करोड में खरीद रही थी तब भाजपा इसका विरोध कर रही थी 237 गुना अधिक की मत दी जा रही है
वैसे अब तक इस विमान के ग्राहक 80 से ज़्यादा देश रहे है और लगभग सभी देशों ने इसे खरीदना वर्षों पहले ही बंद कर दिया है । कई देशों ने इसे ब्लैकलिस्टेड किया हुआ है और कुछ देशों ने तो इसे "expensive garbage" यानि महँगा भंगार तक कह दिया है ।
राफेल विमान बनाने वाली कंपनी dassault aviation ने एशिया में अपने व्यापार के लिए जिस कंपनी को अपना पार्टनर बनाया है वो एक कंपनी भारतीय है । और ये वही कम्पनी है जिसे मोदी सरकार ने डिफेन्स में 100% तक FDI को मंज़ूरी देने के बाद भारत सरकार के लिए लाइज़निंग का ज़िम्मा सौंपा है । ये कंपनी है मुकेश अंबानी की "रिलायंस"
राफेल विमान बनाने वाली कंपनी dassault aviation ने एशिया में अपने व्यापार के लिए जिस कंपनी को अपना पार्टनर बनाया है वो एक कंपनी भारतीय है । और ये वही कम्पनी है जिसे मोदी सरकार ने डिफेन्स में 100% तक FDI को मंज़ूरी देने के बाद भारत सरकार के लिए लाइज़निंग का ज़िम्मा सौंपा है । ये कंपनी है मुकेश अंबानी की "रिलायंस"
मोदी की मेक इन इंडिया के नारे का भी कोई मतलब नहीं रह गया है और 108विमानो का निर्माण एच ए एल बंगलुरु में होना था वह इस समझौते में नहीं है 59000 करोड़ रुपये खर्च कर राफेल लेना बुद्धि मानी नहीं है लेकिन अंबानी के प्रधान सेवक को लाभ पहुंचाने का काम उन्हें करना है
उरी के बहाने अंबानी को लाभ देकर देश को नुकसान पहुंचाने के कार्य को नई देश भक्ति परिभाषा मानना होगा प्राधोगिकी हस्तांतरण न होना भी घाटे का सौदा है खुफिया एजेंसियों का फेल होना और सुरक्षा बलों की चूक को नजरअंदाज करना भी उचित नहीं है इनकी जिम्मेदारी को तय करके दंडित करना भी आवश्यक है पाकिस्तान पाकिस्तान चिल्लाने से कोई अर्थ नहीं निकलता है संघी अफवाह तो उडा सकता है दंगा करा सकता है किन्तु देश हित की बात सोच नहीं सकता है
उरी के बहाने अंबानी को लाभ देकर देश को नुकसान पहुंचाने के कार्य को नई देश भक्ति परिभाषा मानना होगा प्राधोगिकी हस्तांतरण न होना भी घाटे का सौदा है खुफिया एजेंसियों का फेल होना और सुरक्षा बलों की चूक को नजरअंदाज करना भी उचित नहीं है इनकी जिम्मेदारी को तय करके दंडित करना भी आवश्यक है पाकिस्तान पाकिस्तान चिल्लाने से कोई अर्थ नहीं निकलता है संघी अफवाह तो उडा सकता है दंगा करा सकता है किन्तु देश हित की बात सोच नहीं सकता है
सुमन
1 टिप्पणी:
"संघी अफवाह तो उडा सकता है दंगा करा सकता है किन्तु देश हित की बात सोच नहीं सकता है"......निहायत ही स्तरहीन टिप्पणी है ये रंधीर जी |
क्या आप संघ की विचारधारा से परिचित हैं , संघ को कभी नज़दीक से जाकर महसूस किया है ??
सर्वथा पूर्वाग्रह से ग्रस्त होकर आपने एक सामरिक विषयक लेख में जबरन संघ को घुसेड दिया |
एक टिप्पणी भेजें