झूठों के सरगना ने उवाच किया कि उत्तर प्रदेश के विकास की है, जिसका पिछले 14 सालों से वनवास हो गया है.”यह बात पूर्णतः गलत है गुजरात का विकास इस तरह किया है कि शिक्षा रोजगार स्वास्थ्य सडक परिवहन आदि मामलों में उसका कोई नंबर ही नहीं है चुनाव के समय चीन की सड़कों को विज्ञापित कर जनता के साथ छल किया गया था
मोदी ने एक बार फिर ‘सबका साथ-सबका विकास’ का नारा बुलन्द करते हुए प्रदेश की जनता का आह्वान किया कि वह जात-पात और अपने-पराये की भावना से उपर उठकर विकास के लिये बीजेपी को वोट दे.विकास दो सालों में इस किया कि नोट बंदी करने लगे और लाखों लोगों का रोजगार छिन गया किसान बर्बाद हो गया यह देश फर्जी तरीके से स्वर्ग की संज्ञा देते रहे और जनता देश के अंदर और सेना के जवान सीमा पर स्वर्गवासी हो रहे हैं जिंदा रहने पर भूखों मर जाऊ मरने के बाद स्वर्ग मिलेगा संसदीय चुनाव के समय यह सब झूठ बोल कर सत्ता हथिया लिए है योजना विचार विहीन बुद्धि विहीन विकास के मंत्र का जाप तो करा सकते हैं लेकिन विकास कर ही नहीं सकते हैं
मैं कहता हूं कालाधन हटाओ, वो कहते हैं मोदी हटाओ इस मामले में भी सबसे ज्यादा लोग भारतीय जनता पार्टी के लोग नई नोटों के साथ पकडे गए हैं और मोदी साहब स्वयं काले धन से आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे
साफ-साफ नजर आ रहा यूपी में हवा का रुख विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में में संभावित उम्मीदवारों ने लाखों रुपये खर्च कर लोगों को लखनऊ ठहलाने आए थे जिसको मोदी बदलाव की हवा बता रहे थे गन्ना के संबंध में प्रधानमंत्री और ग्रहमंतरी के बयान आपस में परस्पर विरोधी हैं उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मोदी की सभा में झूठ बोलने की अंताक्षरी प्रतियोगिता चल रही थी किसान मजदूरों तथा मेहनतकश जनता की गाढी कमाई को छीन कर अडानी अंबानी जैक मा को सौंपने वाले प्रधान सेवक जनता का खून निकलवा कर बेच सकते हैं जनता से यह कहेगे कि शरीर में इतने खून की कोई जरूरत नहीं है ख़ून निकल जाने से वजन हल्का हो जाएगा
सुमन
लोकसंघर्ष
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें