रविवार, 17 फ़रवरी 2019

पाकिस्तान के साथ व्यापारिक सम्बन्धों को समाप्त कर आर्थिक हड्ड़ी तोड़ने का काम करें सरकार-रणधीर सिंह सुमन

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा सेनपुरवा में आयोजित की गयी श्रद्धाजंलि सभा

बाराबंकी। पुलवामा में अर्द्ध सैनिक बलो को सच्ची श्रद्धाजंलि यही होगी कि सरकार पाकिस्तान के साथ व्यापारिक सम्बन्धों को तुरन्त समाप्त कर पाकिस्तान की आर्थिक रीढ़ की हड्ड़ी तोड़ने का काम करें। उक्त विचार भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा पुलवामा मे अर्द्ध सैनिक बलो के जवानो की शहादत पर ग्राम सेनपुरवा बंकी में आयोजित श्रद्धाजंलि सभा को सम्बोधित करते हुये राज्य परिषद सदस्य रणधीर सिंह सुमन ने कही। श्री सुमन ने आगे कहा कि नौजवानो की शहादत से पूरा देश शहीद नौजवानों के साथ खड़ा है। लेकिन कुछ साम्प्रादायिक शक्तियां देश की एकता और अखण्ड़ता को कमजोर करने के लिये राजनीत कर रही है। जिसकी हम सब निंदा करते है। श्रद्धाजंलि सभा को सम्बोधित करते हुये पार्टी जिला सचिव बृजमोहन वर्मा ने कहा कि शहीद होने वाले नौजवान हमारे घरो के हैं। जो मजदूर, किसान घरो से आते है। उनको पेशन तक नही दी जा रही है। सरकार को चाहिये कि पेशन सुविधा बहाल करते हुये अन्य सुविधा प्रदान करे। जिला सह-सचिव शिवदर्शन वर्मा ने कहा कि जिस तरह मजदूर और किसान के हालात अच्छे नही है। उसी तरह अर्द्ध सैनिक बलो को जो सुविधाये मिलनी चाहिये नही मिल पा रही है। श्रद्धाजंलि सभा को प्रवीन कुमार, किसान सभा अध्यक्ष विनय कुमार सिंह, मुनेश्वर बक्श वर्मा ने भी सम्बोधित किया। सभा की अध्यक्षता पूर्व प्रधान अरुण वर्मा ने की। सभा में महेन्द्र यादव, रामनरेश, जैनुल आबदीन, मयूर सिह, गिरीश चन्द्र वर्मा, परमेन्द्र वर्मा, अशोक मौर्य, वीरेन्द्र कुमार वर्मा, कुलदीप, ताराचन्द्र, अशोक कुमार राव, आशुराम, अनुपम वर्मा, नन्हेलाल, रामविलास वर्मा, आदि मौजूद रहे। सभा के पूर्व 2 मिनट का मौन रख शहीदो को श्रद्धाजंलि अर्पित की गई। 

1 टिप्पणी:

srinath prasad ने कहा…

Yes, it has to be done. Nice article keep doing, For more info regarding latest political news, breaking news, news headlines, world news, current news please our site

Share |