शुक्रवार, 2 अक्तूबर 2020

गांधी प्रतिमा के समक्ष उपवास कर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने योगी से मांगा इस्तीफा



भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने आज 2अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद उपवास रखकर हाथरस,बुलंदशहर,बलरामपुर,आजमगढ़ में हुए बलात्कार सहित प्रदेश में व्याप्त जंगलराज के विरोध में सरकार के रवैए के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री योगी से इस्तीफे की मांग की गई।

 

इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए राज्य परिषद सदस्य - रणधीर सिंह सुमन ने कहा योगी राज में प्रदेश बलात्कार और अपराध में देश में एक नंबर पर पहुंच गया है,जिलासचिव - का.बृजमोहन वर्मा ने कहा हाथरस में बलात्कार और हत्या के बाद वहां के जिलाधिकारी और एस पी ने बिल्कुल तानाशाही रवैया अपनाया इसके बाद भी अपने पद पर बने हुए हैं,ऐसे में एस आई टी का गठन बिल्कुल बेमानी है,निष्पक्ष जांच के लिए दोनों अधिकारियों को सस्पेंड किया जाए,रिटायर्ड जजों की समिति बनाई जाए,अखिल भारतीय किसान सभा के जिलाध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने कृषि कानून2020 को किसानों के गले का फंदा और जमीन छीनने का हथकंडा बताया,उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने कहा योगी और मोदी जो कहते है काम उसके बिल्कुल उल्टा करते है,2करोड़ रोजगार देने का वादा कर रोजगार छीना, बेटी बचाओ नारा देकर बलात्कारियों को बचा रहे हैं,का.मुनेश्वर ने कहा मोदी जी कहते है 70साल में कांग्रेस ने कुछ नहीं किया जबकि जो सरकारी संपत्ति बेंच रहे हैं,वह पूर्व सरकार द्वारा ही बनाई गई है।इस अवसर पर सह सचिव डॉ कौसर हुसैन,अखिल भारतीय नौजवान सभा अध्यक्ष आशीष शुक्ला, महामंत्री नीरज वर्मा, अध्यक्ष आल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन महेंद्र यादव,कोषाध्यक्ष अंकित यादव, सर्वेश यादव,प्रतीक शुक्ला,दीपक शर्मा,पवन पांडे,भूपेंद्र प्रताप सिंह, दिग्विजय सिंह,एड.श्याम सिंह,एड.अंकुल वर्मा,दीपक वर्मा,अमरसिंह,राम नरेश,मो.कासिफ आदि लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Share |