सोमवार, 11 दिसंबर 2023

किसान नहीं फिरेगा मारा मारा , होगा अगला राज हमारा - भाऊ

किसान नहीं फिरेगा मारा मारा , होगा अगला राज हमारा - भाऊ । कालिंजर बांदा -10 दिसंबर उत्तर प्रदेश किसान सभा की विशाल सभा का आयोजन किसान सभा के जिला संरक्षक जगदीश भाऊ (पूर्व चेयरमैन अतर्रा) की अध्यक्षता में संपन्न हुआ जिसमें कालिंजर क्षेत्र के सैकड़ो लोग शामिल हुए। सभा को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता डॉ. गिरीश शर्मा ने कहा कि सब कुछ पूंजीपतियों के हाथों में चला गया आपके हाथ में सिर्फ जमीन बची है, इस पर भी सरकार की निगाहें हैं किसान आंदोलन न होता तो आज किसी की जमीन नहीं बची होती और सभी किसान अदानी जी के मजदूर होते। सभा को संबोधित करते हुए डॉ सुनीलम ने कहा कि आज जो भी आवाज उठाता है उसकी जगह मोदी जी के जेल में है। आज देश के किसान, युवा भारी संकट में हैं उन्हें मात्र जीने भर का भोजन दिया जा रहा है, पूंजीपतियों के हितों के लिए हम काम करें और हमारी औलादें उनकी औलादों के लिए काम करें ये कब तक चलेगा अब ये बंद करना होगा । सभा में का. बादल सरोज ने कहा कि आज बुन्देलखण्ड में किसानों की स्थिति मजदूरों से बदतर हो गई है जिसकी जिम्मेदार सरकार है । आज पानी पीने के नाम पर , चिकित्सा व्यवस्था दुरुस्त करने के नाम पर , खेती में उन्नत फसलों के नाम पर किसानों और आम जनता को ठगा जा रहा है जिससे हमें अपने अधिकारों को छीनने का प्रयास करना पड़ेगा। सभा को संबोधित करते हुए सीपीआई के राज्य सचिव कामरेड अरविंद स्वरूप ने कहा कि काम तो सब करते हैं चाहे संविदा कर्मी हो या आउटसोर्सिंग का मजदूर वर्ग।लेकिन उनको सबको समान वेतन क्यों नहीं? जो मेहनत करता व पसीना बहाता है वही तबाही के कारण आत्महत्या कर रहा है जिसे रोकने के लिए हमें संघर्ष करना होगा। सभा को संबोधित करते हुए किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष इम्तियाज बेग ने कहा कि गांव के जानवरों की बिक्री इसलिए रोकी गई है की कसाई का घर चलाने वालों को मुफ्त में जानवर मिल जाए और हमको कहा जा रहा है कि गाय हमारी मां है सांडों के चलने से लोगों का चलना दूभर हो गया है। उत्तर प्रदेश किसान सभा के प्रभारी डॉ रामचंद्र सरस ने कहा कि हमारी फसलों की दरें जो 2013 में थी आज दस साल बाद आधी हो गई हैं ।डीजल, खाद, गैस, कपड़ा, दवा व फीस चार गुना बढ़ी है वहीं हमारी पूरी कमाई बाजार के माध्यम से महंगाई बढ़ाकर छीन ली जा रही है और हम हाथ मलते रह जाते हैं। सभा को आरडी प्रजापति पूर्व विधायक चंदला म.प्र. ने कहा कि जूते हम बनाते हैं पहनते वे हैं, हम अनाज पैदा करते हैं खाते वे हैं आखिर यह जमाना बदलना चाहिए । सभा में अध्यक्षीय भाषण करते हुए जगदीश भाऊ ने कविता सुनाते हुए नारा दिया "अब किसान मजदूर नहीं फिरेगा मारा मारा , अगला होगा राज हमारा "। सभा का सफल संचालन अमित यादव एड ने किया । सभा को साथी सुधीर सिंह, श्याम सुंदर राजपूत, देवनाथ यादव, मदन भाई पटेल, चंद्रपाल पाल ,दिनेश कुमार,व राजू निषाद ने भी संबोधित किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Share |