शनिवार, 16 दिसंबर 2023

'बेरोजगारी और महंगाई की वजह से हुई संसद की सुरक्षा में चूक'-राहुल

'बेरोजगारी और महंगाई की वजह से हुई संसद की सुरक्षा में चूक', राहुल मोदी सरकार की नीतियों पर उठाए सवाल संसद की सुरक्षा में सेंध के मामले में कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा में चूक हुई है. ऐसा क्यों हुआ... क्योंकि इस देश में बेरोजगारी बड़ा मुद्दा है. पीएम मोदी की नीतियों के कारण देश के युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है. इसी वजह से संसद की सुरक्षा में चूक हुई है. संसद की सुरक्षा में सेंध के मामले में कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए हैं. राहुल ने कहा कि सुरक्षा में चूक हुई है. ऐसा क्यों हुआ... क्योंकि इस देश में बेरोजगारी बड़ा मुद्दा है. उन्होंने कहा कि PM मोदी की नीतियों के कारण देश के युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है. इस घटना के पीछे का कारण बेरोजगारी और महंगाई हैं. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि गृहमंत्री सदन में बयान देना नहीं चाहते. वह मीडिया में इस मामले पर बयान दे रहे हैं, लेकिन सदन को सुचारू रूप से चलाने के लिए सदन में नहीं बोलते हैं. साथ ही कहा कि वह कांग्रेस का नाम लेकर वोट मांगते हैं, नेहरूजी और गांधीजी को निशाना बनाकर वोट मांगते हैं.

कोई टिप्पणी नहीं:

Share |