शनिवार, 18 मई 2024
मोदी खटाखट =राहुल गांधी
'मैं पीएम मोदी से कुछ भी कहलवा सकता हूं...', रायबरेली में राहुल गांधी ने कसा तंज
रायबरेली में राहुल गांधी ने जनता से पूछा कि वे पीएम मोदी से क्या सुनना चाहते हैं, उन्होंने दावा किया कि वह "उनसे यह कहलवा सकते हैं". कांग्रेस नेता ने कहा, ''अगर आप नहीं चाहते कि पीएम मोदी कुछ कहें तो आप मुझे भी बता सकते हैं.'' राहुल गांधी रायबरेली से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए दावा किया कि पीएम मोदी ने उनके बोले गए वाक्यांशों की ''नकल'' की है. उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, 'मैं प्रधानमंत्री से जो चाहूं कहलवा सकता हूं.' उन्होंने आगे कहा, 'मैंने कहा कि नरेंद्र मोदीजी आप कभी अडानी, अंबानी का नाम नहीं लेते और दो दिन बाद नरेंद्र मोदी ने कहा 'अडानी-अंबानी'. मैंने कहा था कि हम बैंक खातों में पैसा ट्रांसफर करेंगे टका-टक टका-टेक टका-टक... इसके बाद पीएम मोदी ने अपने भाषण में टका-टक का इस्तेमाल किया.'
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
1 टिप्पणी:
एक ही थैली के चटटे और बट्टे हा हा
एक टिप्पणी भेजें