सोमवार, 19 अगस्त 2024
उ प्र के मुरादाबाद में नर्स को बंधक बनाकर रेप, डाक्टर गिरफ्तार-भाजपा चूप
उ प्र के मुरादाबाद में नर्स को बंधक बनाकर रेप, डाक्टर गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में निजी अस्पताल की नर्स के साथ रेप करने का मामला सामने आया था. अस्पताल के डॉक्टर शाहनावज मलिक ने नर्स को बंधकर बनाकर रेप किया था. इस वारदात में अस्पताल के एक वार्ड बॉय और एक नर्स भी शामिल था. पुलिस ने पीड़िता की मेडिकल जांच कराई है. उसके पिता की शिकायत पर आरोपी डॉक्टर शाहनवाज मलिक को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, वार्ड बॉय जुनैद और नर्स मेहनाज को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.
पीड़िता के पिता ने जिले के थाना ठाकुरदारा में पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि उनकी 20 वर्षीय पुत्री ठाकुरद्वारा-काशीपुर रोड स्थित एवीएम अस्पताल में बीते 10 महीने से नर्स का काम कर रही है. शनिवार की शाम तकरीबन सात बजे उनकी बेटी नाइट ड्यूटी करने के लिए घर से अस्पताल पहुंची. पीड़िता के पिता के द्वारा शिकायत में आरोप लगाते हुए कहा गया कि अस्पताल में एक नर्स मेहनाज वार्ड बॉय ने साजिश के तहत उनकी बेटी से कहा कि उसे डॉक्टर शाहनवाज ने अपने कमरे में बात करने के लिए बुलाया है.
पीडिता के पिता ने बताया कि नर्स और वार्ड बॉय के द्वारा जानकारी देने के बाद बेटी ने डॉक्टर के कमरे में जाने से इनकार किया. इस पर अस्पताल का वार्ड बॉय जुनैद और मेहनाज उसे जबरदस्ती डॉक्टर शाहनवाज के अस्पताल के ऊपर बने कमरे में ले गए. उन्होंने कमरे को बाहर से लॉक कर दिया. आरोप है कि देर रात तकरीबन 12 बजे डॉक्टर ने उनकी बेटी को बंधक बनाकर उसका रेप किया. डॉक्टर ने पीड़िता को जाति सूचक शब्द बोलते हुए जान से मारने की धमकी दी.
पिता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है. आरोपी दोनों वार्ड बॉय को पुलिस के द्वारा पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया है. उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई पुलिस के द्वारा की जा रही है. पुलिस ने पीड़िता की सरकारी अस्पताल में मेडिकल जांच कराई है. उसके बयान दर्ज करवाए जा रहे है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें