शनिवार, 21 दिसंबर 2024
भागवत की सारंगी - मौत की सौदागर हैं
भागवत की सारंगी - मौत की सौदागर हैं
गुरु गोरखनाथ की शिक्षाओं के प्रचार प्रसार में सारंगी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है लेकिन हिंदुत्व उड़ीसा ब्रांण्ड सारंगी मौत का सौदागर है या सारंगी जब बजरंग का नेता था तब उड़ीसा के मयूरभंज जनपद की चर्च में आग लगाकर ग्राहम स्टेन्स और उनके नाबालिक बच्चों को जिंदा जला दिया था और उस महत्वपूर्ण योगदान के लिए उसे हिंदुत्व के ठेकेदारों ने सांसद बना दिया था आज जब सर्व समाज के मसीहा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का उपहास करने के मामले में जनता का ध्यान भटकाने के लिए फर्जी तरीके से अस्पताल में भर्ती होकर जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहा है वहीं कर्नाटक विधानसभा में हर सीट पर अंबेडकर की फोटो लगा दी गई लगा दी गई तो मनुस्मृति के समर्थक हिंदुत्व के पैरोकार विधानसभा छोड़कर भाग गए कहां गुरु गोरखनाथ की सारंगी दुनिया में शांति और एकता पैदा कर रही थी लेकिन उनके चेलों ने और हिंदुत्व के ठेकेदारों ने उसे सारंगी को दलितों पिछड़ों की आवाज और सर्व समाज के संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के खिलाफ सारंगी बजा रहे हैं। अदम ने बहुत पहले ही लिख था कि अब सबके अर्थ बदल दिए गए हैं - अदम के शब्दों में देखिए -
गंगाजल अब बुर्जुआ तहज़ीब की पहचान है।
तिश्नगी को वोदका के आचमन तक ले चलो।।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
1 टिप्पणी:
बीजेपी और संघ घोर जातिवादी हैं
एक टिप्पणी भेजें