शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024

अपराधिक किस्म के है प्रताप सारंगी

. प्रताप सारगी कौन हैं सांसद प्रताप चंद्र सारंगी? प्रताप सारंगी ओडिशा के बालासोर से बीजेपी सांसद है प्रताप सारंगी ने घटना के बारे में दावा किया, ''मैं सीढ़ियों पर था. उस समय राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का मारा और वह मुझ पर गिर पड़े. इससे मुझे चोट लग गई.'' प्रताप सारंगी एक आपराधिक किस्म के नेता है साल 1999 में ओडिशा के क्योंझर में ऑस्ट्रेलियाई ईसाई मिशनरी ग्राहम स्टेंस और उनके दो बच्चों की हत्या हुई थी. इस हत्या का आरोप बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर लगा था. तब प्रताप सारंगी बजरंग दल की राज्य इकाई के अध्यक्ष थे. मामले में सारंगी गवाह बने थे और उन्होंने कहा था कि मुख्य अभियुक्त दारा सिंह का बजरंग दल से कोई संबंध नहीं है. लंबे समय तक ट्रायल के बाद 2003 में दारा सिंह और 12 अन्य लोगों को दोषी ठहाराया गया था. साल 2002 में ओडिशा पुलिस ने सारंगी को दंगा, आगजनी, हमला और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में गिरफ़्तार किया था. उस समय बजरंग दल सहित हिंदू दक्षिणपंथी संगठनों ने ओडिशा विधानसभा पर हमला किया था.

कोई टिप्पणी नहीं:

Share |