शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
बुल्डोजर सरकार के अधिकारी ने युवक के शव को पैंतीस किलोमीटर घसीटा
बुल्डोजर सरकार के अधिकारी ने युवक के शव को पैंतीस किलोमीटर घसीटा
उत्तर प्रदेश के बहराइच में भयानक सड़क हादसा सामने आया है. ननपर्टा तसहीलदार की गाड़ी ने पहले एक बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी. उसके बाद युवक को 35 किलोमीटर तक घसीटते हुए नानपारा तहसील ले गए.
नानपार तहसीलदार की गाड़ी से कुचलकर युवक की मौत
बहराइच में नानपारा तहसीलदार की गाड़ी ने एक युवक को कुचल दिया
एक्सीडेंट के बाद तहसीलदार की गाड़ी ने युवक के शव को 35 किमी तक घसीटा
नायब तहसीलदार शैलेश अवस्थी को निलंबित करने की संस्तुति और एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं. गुरुवार रात बहराइच में पीसीएस परीक्षा केंद्रों की जांच कर वापस लौट रहे नायब तहसीलदार की गाड़ी से बाइक सवार की टक्कर हुई थी. टक्कर के बाद युवक का शव 35 किलोमीटर तक घिसटता रहा.
जानकारी में मुताबिक बहराइच नानपारा लौटते वक्त गुरुवार देर रात रामगांव थाना क्षेत्र में तहसीलदार की गाड़ी से एक्सीडेंट हो गया. एक्सीडेंट के बाद बाइक सवार तहसीलदार की गाड़ी में फंसकर गया. आरोप है कि जिस वक्त हादसा हुआ नायब तहसीलदार शैलेश अवस्थी गाड़ी में बैठे थे. उन्होंने गाड़ी रोकने की वजाय गाड़ी तेज स्पीड से दौड़ा दी गई. जब गाड़ी नानपारा तहसील पहुंची तो शव के टुकड़े और गाड़ी से खून गिरने पर मामले का खुलासा हुआ.
शव को पहचानना मुश्किल था
मृतक के परिवार वालों की शिकायत के आधार पर गाड़ी के ड्राइवर पर केस दर्ज हुआ. मामले का संज्ञान डीएम मोनिका रानी ने लेते हुए नायब तहसीलदार शैलेश अवस्थी को निलंबित कर दिया. उधर मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है. जानकारी के मुताबिक पयागपुर थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर कॉलोनी निवासी नरेंद्र कुमार हालदार (35) अपनी भांजी प्रियंका को लखीमपुर खीरी के गोला स्थित घर से छोड़कर लौट रहे थे. रामगांव थाना क्षेत्र में तहसीलदार की गाड़ी ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. जिसके बाद नरेंद्र कुमार गाड़ी में फंस गए. ड्राइवर ने गाड़ी को रोकने की बजाय तेजी से भगा दिया. इससे नरेंद्र के शरीर के चीथड़े उड़ गए. शव को पहचानना मुश्किल था. मृतक की पत्नी शोभारानी ने बताया कि उसके दो बेटे और एक बेटी है. सभी अनाथ हो गए.
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें