मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
डाँ अम्बेदकर के धुर विरोधी संघी और भाजपा
पूर्व प्रधानमंत्री #वीपी सिंह कहा करते थे अपने राज में जब उन्होंने संसद के सेंट्रल हॉल में संविधान निर्माता डॉक्टर #अंबेडकर की तस्वीर लगानी चाही तो विरोध शुरु हो गया।
ये दलील दी गई कि दीवार पर जगह नहीं है।
वीपी सिंह का जवाब था कि दिल में जगह बनाओ तो दीवार में भी जगह बन जाएगी। वीपी के दिल में अंबेडकर के लिए जगह थी तो उन्होंने दीवार में भी जगह बना दी और आजादी के 43 साल बाद संसद के सेंट्रल हॉल में अंबेडकर की तस्वीर लगी। उन्हें भारत रत्न भी तभी मिला।
#VPSingh #AmbedkarAmbedkar
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें