सोमवार, 20 जनवरी 2025
योगी सरकार में झांसी में दरोगा-सिपाही ने एक दूसरे पर लात-घूसे बरसाए
योगी सरकार में झांसी में दरोगा-सिपाही ने एक दूसरे पर लात-घूसे बरसाए
झांसी में सोमवार को एसएसपी ऑफिस में दरोगा और सिपाही के बीच मारपीट हो गई।
झांसी में सोमवार को एसएसपी ऑफिस में दरोगा और सिपाही के बीच मारपीट हो गई।
झांसी में दरोगा-सिपाही के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। दोनों ने एक-दूसरे पर जमकर लात-घूसे बरसाए। इस बीच साथी पुलिसकर्मियों ने दोनों को छुड़ाने की काफी कोशिश की। लेकिन छुड़ाने के बाद भी बार-बार दोनों एक-दूसरे से भिड़ते रहे। घटना सोमवार दोपहर एक बजे SSP ऑफिस की है।
दरोगा की सिपाही की पत्नी का ट्रांसफर हो गया था। इसी को लेकर हुए विवाद में आज बहस हो गई। देखते-देखते बहस इतनी बढ़ गई कि दोनों अपना आपा खो बैठे। एक-दूसरे को पकड़ लिया। फिर मारपीट शुरू कर दी। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसी तरह मामला शांत कराया। पुलिस अफसर पूरे मामले में जांच की बात कह रहे हैं।
दरोगा बांदा जीआरपी और सिपाही एसएसपी ऑफिस में तैनात दरोगा संदीप यादव बांदा जीआरपी में तैनात है, जबकि सिपाही अनुज यादव एसएसपी की रीडर ब्रांच में तैनात हैं। दरोगा की पत्नी अंजू यादव झांसी में सिपाही है। शहर क्षेत्र में साढ़े 3 साल का कार्यकाल पूरा होने पर पिछले दिनों उसका मऊरानीपुर ट्रांसफर हो गया था।
ये दरोगाओं से पैसे मांगता है। ये अपने आपको एसएसपी समझता है। हम लोगों के साथ गाली गलौच करता है कि तुम हो कौन? हमें हटाकर दिखा दो यहां से।
जब से भर्ती हुआ, ये एसएसपी ऑफिस में नियुक्त है। अनावश्यक पैसे लेता है। अभी महिला कांस्टेबलों के ट्रांसफर हुए, उसमें इसने पैसे खाए। जिनको जरूरी है, जिनके छोटे बच्चे हैं। उनकी नियुक्ति न करके मैडम को मिस गाइड करता है। गलत उगाही करता है। मैडम बिल्कुल सही है, लेकिन ये उनके पॉवर का गलत उपयोग करता है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें