गुरुवार, 23 जनवरी 2025
भगवाधारियों के जलूस की दुकानदारों ने की जबरदस्त पिटाई
भगवाधारियों के जलूस की दुकानदारों ने की जबरदस्त पिटाई
वाराणसी।पांडेयपुर चौराहे के पास भगवाधारियों के जुलूस में शामिल युवकों ने विवाद के बाद लबे रोड जमकर तोड़फोड़ और मारपीट की। फिर दुकानदारों ने मिलकर भगवाधारियों को खूब कूटा
पांडेयपुर चौराहे के पास संदीप गुप्ता और विशाल गुप्ता की शादी विवाह से संबंधित सामान तथा कॉस्मेटिक की दुकान है। बुधवार दोपहर में भक्ति नगर कॉलोनी से सैकड़ों युवकों ने गौरव जन सम्मान रैली नामक धार्मिक जुलूस निकाला था। जुलूस के दौरान लाठी-डंडा, बैट आदि लिये थे। आरोप है कि जब जुलूस चौराहे पर पहुंचा, कुछ मनबढ़ युवकों ने संदीप तथा विशाल गुप्ता की दुकान के सामने रखे सामानों को तितर-बितर कर दिया। इसे लेकर संदीप और विशाल ने आपत्ति जताई, युवकों ने विवाद कर लिया। हालांकि तब कुछ लोगों के बीच-बचाव के बाद मामला शांत हो गया। जुलूस कचहरी से वापस लौटा तो मनबढ़ युवकों ने दुकानदारों से फिर से विवाद कर लिया। दुकानदारों के पक्ष से भी कुछ लोग जुट गये थे। इस दौरान जमकर मारपीट शुरू हो गई। जुलूस में शामिल युवक लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर लाठी तथा बैट से पीटने लगे। इसमें संदीप गुप्ता घायल हो गया। उसकी तहरीर पर कैंट पुलिस ने कुश चौबे, यश सिंह राजपूत, प्रभांशु सिंह, लव चौबे, वैभव राय सहित 40-50 अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी। कैंट पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें