गुरुवार, 27 फ़रवरी 2025

केरल में अंडरवर्ल्ड कल्चर! भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी नेता का सीपीएम पर अपराधियों से साठगांठ का गंभीर आरोप

केरल में अंडरवर्ल्ड कल्चर! भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी नेता का सीपीएम पर अपराधियों से साठगांठ का गंभीर आरोप केरल में बिनॉय विश्वम ने कहा कि केरल के विशिष्ट राजनीतिक परिदृश्य में वामपंथियों को आत्म-आलोचना के लिए तैयार रहना चाहिए। यह आवश्यक सबक सीखने का समय है। हमें खुद से पूछना चाहिए कि क्या वामपंथियों का जनाधार बिखर गया है। उन्होंनें अंडरवर्ल्ड और अपराधियों से लिंक का भी जिक्र किया। तिरुवनंतपुरम : केरल में सियासी घमासान जारी है। मुख्यमंत्री पिनराई विजयन पर लगातार कई आरोप लग रहे हैं। अब सीपीआई के केरल सचिव बिनॉय विश्वम ने पिनराई विजनय की पार्टी सीपीएम की पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि आपराधिक गिरोहों और सोने के तस्करों के साथ सीपीएम के कथित संबंधों ने वामपंथ की प्रतिष्ठा और विश्वसनीयता को नुकसान पहुंचाया है। लोकसभा चुनावों में केरल में एलडीएफ को करारी हार मिली। राज्य में पार्टी ने 20 में से सिर्फ एक सीट जीती। विश्वम ने कहा कि खुले तौर पर वामपंथियों को हार पर गंभीरता से आत्मनिरीक्षण करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ कम्युनिस्ट नेताओं को कभी भी अहंकारी नहीं दिखना चाहिए। उन्होंने उनके शब्दों पर संयम रखने की जरूरत पर भी बात की थी। विश्वम ने नई दिल्ली में कहा, 'अंडरवर्ल्ड संस्कृति लाल झंडे से संबंधित नहीं है। मैं कम्युनिस्ट पार्टी के बारे में बात कर रहा हूं, और यह सीपीआई के बारे में नहीं है। मेरी प्रतिक्रिया उन सभी की ओर से है, जिनका एलडीएफ पर भरोसा है और जो कम्युनिस्ट पार्टी से प्यार करते।' 'व्यक्तिगत हमला नहीं है यह' बिनॉय ने कहा कि आलोचना को किसी के खिलाफ व्यक्तिगत हमले के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए, बल्कि कम्युनिस्ट पार्टी को हुए नुकसान को देखते हुए एक चेतावनी के रूप में देखा जाना चाहिए। 'अंडरवर्ल्ड संस्कृति हमारी नहीं' विश्वम ने कहा कि कन्नूर से आपराधिक गिरोहों और सोने की लूट की कहानियां आती हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अंडरवर्ल्ड गठजोड़ के बारे में भी खबरें हैं। उन्होंने कहा, 'राज्य में कम्युनिस्ट पार्टी बनाने के लिए कैयूर और करिवल्लूर में हजारों कार्यकर्ताओं ने लड़ाई लड़ी थी। उन्होंने इस आंदोलन को खड़ा करने के लिए अपना खून बहाया है। अंडरवर्ल्ड संस्कृति ऐसी पार्टी से संबंधित नहीं है और सीपीआई और सीपीएम दोनों ही इस बात पर दृढ़ हैं कि इस तरह के गठजोड़ को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।'

कोई टिप्पणी नहीं:

Share |