गुरुवार, 6 मार्च 2025

वाह क्या बात है - विधानसभा में हिस्ट्रीशीटर का गुण गान

ये है योगी जी का लाडला कुंभ में पैदा हुआ अपराधी पुत्र, जिसने उ.प्र. की अर्थ व्यवस्था को चार चांद लगाया..जिसका योगी जी महिमामंडन कर रहे हैं .. महाकवि निराला के एक प्रपौत्र का नाम अखिलेश त्रिपाठी था... जो नवंबर 2017 में जब एक रोज वह बाजार में सब्जी लेने गए थे गोली लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई... नीचे निराला जी के तस्वीर के साथ जनेऊ में उनकी तस्वीर देखी जा सकती है... दरअसल उन दिनों इलाहाबाद में बर्रू- बच्चा नाम के दो गिरोहों के बीच गंगवार छिड़ा हुआ था... इस गैंगवार में कई जानें जा चुकी थीं... कई मुकदमे भी लिखे गए, लेकिन दोनों गैंग में कत्लेआम नहीं रुका... उस रोज भी बच्चा गिरोह ने बीच बाजार बर्रू गिरोह पर कई राउंड गोलियां चलाई जिसमें निर्दोष अखिलेश की जान चली गई... दरअसल खबर यह नहीं है... खबर यह है कि उस रोज बच्चा गिरोह का जो नेतृत्व कर रहा था उसका नाम पिंटू महरा था... पिंटू महरा वही है जिसके बारे में योगी आदित्यनाथ हाल ही में विधानसभा में दावा किया है कि, उसने 45 दिनों में 30 करोड़ कमाए हैं... दरअसल जिस अपराधी का इनकाउंटर होना चाहिए था, उसके घर और जायदाद पर बुलडोज़र चलना चाहिए था... वह यूपी सरकार की आंख का तारा बना हुआ है... योगी खुद उसकी चर्चा कर रहे हैं... इसको अपराधी संरक्षण कहा जाए या कुछ और?... योगी जी विधानसभा में इसी नाविक परिवार की कमाई का जिक्र कर रहे थे. ऐसे दुर्दांत अपराधियों की सक्सेस स्टोरी सुना कर योगी जी अपने समर्थकों और प्रदेश की जनता को क्या संदेश देना चाहते थे? कंबोज की वाल से साभार

1 टिप्पणी:

बेनामी ने कहा…

संदेश बिल्कुल साफ है एक अपराधी दूसरे अपराधी का गुणगान कर रहा है

Share |