शुक्रवार, 7 मार्च 2025
मुगलों के यहां मसाला पीसने बर्तन मांजने व बुकवा लगाने वालो के वंशज ही सबसे ज्यादा विरोध मुगलों का करते है
मुगलों के यहां मसाला पीसने बर्तन मांजने व बुकवा लगाने वालो के वंशज ही सबसे ज्यादा विरोध मुगलों का करते हैं और उनसे लडने वाले लोगों के वंशज उनकी तरफ ध्यान नहीं देते हैं
जैसे अकबर के सब से वफादार और बहादुर सेनापति थे राजा मान सिंह वैसे ही औरंगजेब के सब से बहादुर और वफादार सेनापति थे मिर्ज़ा राजा जय सिंह I जब औरंगजेब का सेनापति शाइस्ता खान शिवाजी को नहीं हरा पाया तो औरंगजेब ने शाइस्ता खान को वापस बुला कर जयसिंह को उस मुहीम पर भेजा जिन्होंने शिवाजी को हराकर उनको पुरिंदर की संधि करने पर मजबूर कर दिया था I जय सिंह की इस सफलता पर खुश ही कर औरंगजेब ने उन्हें मिर्ज़ा की उपाधि और 7 ख़िलअत फाखिरा ( रेशम के 7 थान ) इनाम दिया था I
राजस्थान की मुजूदा उप मुख्या मंत्री राज कुमारी दिया सिंह इन्ही मिर्ज़ा राजा जय सिंह की वंशज है I
Obaid Nasir
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
2 टिप्पणियां:
सटीक जानकारी हैं
धन्यवाद
एक टिप्पणी भेजें