रविवार, 21 सितंबर 2025

विधायक शंकर सिंह रावत ने बेटी का गूंगी होने का सर्टिफिकेट बनवाकर तहसीलदार बहू को तलाकशुदा महिला दिखा कर टीचर बनवा दिया।

विधायक शंकर सिंह रावत ने बेटी का गूंगी होने का सर्टिफिकेट बनवाकर तहसीलदार बहू को तलाकशुदा महिला दिखा कर टीचर बनवा दिया। भारतीय जनता पार्टी विधायक ने बेटी और पुत्रवधू को फर्जी सर्टिफिकेट से सरकारी अफसर बनवा दिया... विधायक शंकर सिंह रावत ने बेटी का गूंगी होने का सर्टिफिकेट बनवाकर तहसीलदार बनवा दिया। बाद में बहू को तलाकशुदा महिला के कोटे से टीचर बनवा दिया। SOG की जांच में सब कुछ फर्जी पाया गया। विधायक की पुत्री कंचन चौहान को नोटिस भेजा गया लेकिन वह गायब हो गई और ड्यूटी भी ज्वाइन नहीं कर रही है। बहू के मामले में जांच में सामने आया कि वह बेटे गोपाल के साथ रहती है और बेटा हर दस्तावेज में खुद को शादीशुदा ही लिखता है। यह मामला बीजेपी की बड़ी बदनीयती और सरकारी पदों में भ्रष्टाचार की पुष्टि करता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Share |