मंगलवार, 9 सितंबर 2025

नेपाल में कौन सी विदेशी ताकत तख्तापलट करा रही है?

नेपाल में कौन सी विदेशी ताकत तख्तापलट करा रही है? ◆ तानाशाह को ज़रा होशियार रहना चाहिए ... क्योंकि जब जनता की आँखें खुलती हैं तो सब ताज और तख्त पलट दिए जाते हैं ! जब आग लगती है तब घर में रहने वाले का 'ओहदा, रुतबा नहीं देखती है ! ~ नेपाल का PM देश छोड़ भाग गया ~ 10 नेपाली मंत्रियों का इस्ती'फ़ा ~ वित्तमंत्री को सड़कों पर पीटा जा रहा है ~ वित्तमंत्री का ज़िंदा रहना मुश्किल है ~ नेपाली संसद छात्रों के क़ब्ज़े में हैं ~ नेपाली मंत्रियों के घर और दफ्तर फूंके जा रहे हैं ~ नेपाली मीडिया के कुछ एंकर को नंगा किया गया ~ नंगा कर मारा गया ... ज़बरदस्त पिटाई ~ बाक़ी मीडिया के एंकर सरेंडर करना चाहते हैं ~ मगर जनता एंकरों को जान से मारना चाहती है ~ नेपाल का हर सरकारी समर्थक अब भाग रहा है ◆ लोकतंत्र में चुनाव, वोटरों, ख़बरों से खेलना, देश के उद्योगपतियों को देश बेच देना और देशभक्त विपक्ष को ख़त्म करने की कोशिश करना कितना ख़तरनाक है वो श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल और दूसरे देशों में साबित हो चुका है.. ◆ ये भी साबित हुआ कि अगर झूट लिख कर इतिहास तब्दील करने की कोशिश करोगे तो इतिहास तुम्हें मिटा देगा.. ✋ पैग़ाम साफ़ है : हद पार हुई तो मिटा दिए जाओगे..लोकतंत्र में हिंसा की कोई जगह नहीं है..मगर लोकतंत्र बचाने के लिए जब जनता सड़कों को गुलज़ार करती है तब उसे बग़ावत कहा जाता है.. 👉 बुद्ध, महावीर, गांधी, नेहरू ही विश्व की रहनुमाई करते आएं हैं और आगे भी करते रहेंगे..सत्य की राह पर आग का दरिया भी निस्त ओ नाबूद हो जाता है.. -कृष्णन अय्यर नेपाल में हिंसक प्रदर्शनों से हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। प्रदर्शनकारी ने संसद भवन में आग लगा दी। इसके अलावा, पीएम ओली, राष्ट्रपति, गृहमंत्री के निजी आवास पर तोड़फोड़ के बाद आगजनी की। प्रदर्शनकारियों ने पूर्व पीएम शेर बहादुर देउबा को घर में घुसकर पीटा। वहीं, वित्त मंत्री विष्णु पोडौल को काठमांडू में उनके घर के नजदीक दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इसका वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक प्रदर्शनकारी उनके सीने पर लात मारता दिख रहा है। इन हिंसक घटनाओं के बीच प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने इस्तीफा दे दिया है। उन्हें सेना हेलिकॉप्टर से अ‍ज्ञात स्थान पर ले गई है। इस हिंसा में अब तक 19 लोग मारे जा चुके हैं, जबकि 400 से ज्यादा लोग घायल हैं। प्रदर्शनकारियों ने पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड, शेर बहादुर देउबा और संचार मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग के निजी आवासों को भी आग के हवाले कर दिया। नेपाल में हिंसक प्रदर्शनों से हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। प्रदर्शनकारी ने संसद भवन में आग लगा दी। इसके अलावा, पीएम ओली, राष्ट्रपति, गृहमंत्री के निजी आवास पर तोड़फोड़ के बाद आगजनी की। प्रदर्शनकारियों ने पूर्व पीएम शेर बहादुर देउबा को घर में घुसकर पीटा। वहीं, वित्त मंत्री विष्णु पोडौल को काठमांडू में उनके घर के नजदीक दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इसका वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक प्रदर्शनकारी उनके सीने पर लात मारता दिख रहा है। इन हिंसक घटनाओं के बीच प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने इस्तीफा दे दिया है। उन्हें सेना हेलिकॉप्टर से अ‍ज्ञात स्थान पर ले गई है। इस हिंसा में अब तक 19 लोग मारे जा चुके हैं, जबकि 400 से ज्यादा लोग घायल हैं। प्रदर्शनकारियों ने पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड, शेर बहादुर देउबा और संचार मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग के निजी आवासों को भी आग के हवाले कर दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Share |