मंगलवार, 9 सितंबर 2025

किसी कीमत पर वोट चोरी नहीं होने देंगे-डी राजा

किसी कीमत पर वोट चोरी नहीं होने देंगे- डी राजा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के पांच दिवसीय 25वें राज्य सम्मेलन के खुला सत्र को संबोधित करते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डी. राजा ने कहा कि बिहार से शुरू हुआ वोट चोरी के खिलाफ आंदोलन देशभर में फैल गया है। यह देशीय आंदोलन बन गया है। हम किसी कीमत पर वोट चोरी नहीं होने देंगे। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डी. राजा ने कहा कि बिहार से शुरू हुआ वोट चोरी के खिलाफ आंदोलन देशभर में फैल गया है। यह देशीय आंदोलन बन गया है। हम किसी कीमत पर वोट चोरी नहीं होने देंगे। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का राज्य सम्मेलन पटना स्थित गेट पब्लिक लाइब्रेरी परिसर में आयोजित किया गया। यह सम्मेलन 12 सितंबर तक होगा। सम्मेलन में पार्टी के सभी जिलों से एक हजार से अधिक प्रतिनिधि शामिल हुए।पार्टी महासचिव डी. राजा ने आरोप लगाया कि मताधिकार खतरे में है। चुनाव आयोग अपना संवैधानिक कर्तव्य नहीं निभा रहा है। सांप्रदायिक भाजपा को हराने के लिए लोकतांत्रिक और धर्मनिरपेक्ष दलों को एकजुट होकर संघर्ष करना होगा। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में अपराध और भ्रष्टाचार चरम पर है। केंद सरकार के कॉरपोरेट परस्त तथा जनविरोधी, नीतियों से देश में महंगाई बेशुमार बढ़ी है तथा रोजगार के अवसर लगातार घट रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव पर पूरे देश की नजर है। उन्होंने बदलो सरकार और-बचाओ बिहार के लिए पार्टी द्वारा मजबूत पहल करने की आवश्यकता जताई। साथ ही कहा कि इंडिया गठबंधन के घटकों को एक-दूसरे के साथ आपसी सहयोग बढ़ाना होगा, सामान्य समझ विकसित करनी होगी। इसके पूर्व उद्घाटन सत्र का आयोजन किया गया। जिसमें पार्टी के पूर्व सांसद नागेंद्रनाथ ओझा ने झंडोत्तोलन किया और पार्टी नेताओं ने शहीद वेदी पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद खुला सत्र को संबोधित करने वालों में राष्ट्रीय सचिव डॉक्टर गिरीश शर्मा, राज्य सचिव रामनरेश पाण्डेय आदि थे। स्वागत समिति के अध्यक्ष पूर्व कुलपति प्रोफेसर कार्यानंद पासवान ने खुले सत्र की अध्यक्षता की, जबकि विश्वजीत कुमार ने संचालन किया। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव रामनरेश पांडेय ने खुला सत्र में कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के तहत सीटों के बंटवारे में भाकपा को सम्मानजनक सीट चाहिए। उन्होंने दावा किया कि वोट चोरी के खिलाफ 17 अगस्त से 1 सितंबर तक जारी आंदोलन में भाकपा कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी निभाई है। उन्होंने कहा कि हर जगह हमारी पार्टी का हसुआ और गेहूं की बाली वाला लाल झंडा लहरा रहा था। यह पार्टी की मजबूत स्थिति को प्रदर्शित करता है। उन्होंने एनडीए और चुनाव आयोग की तीखी आलोचना की। राज्य सम्मेलन में भाकपा ने कम्युनिस्ट विचारधारा वाली पुस्तकों की बिक्री के लिए स्टॉल लगाया है। पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच, दंत चिकित्सा के भी इंतजाम किए गए है। विभिन्न जिलों से आए पार्टी प्रतिनिधियों के बीच सम्मेलन स्थल राम अवतार शास्त्री नगर वाम विचारधारा मय हो गया है।

2 टिप्‍पणियां:

बेनामी ने कहा…

Ahmedabad ke Naroda road ki party Office jis ka kimat 25 se 30 lack hai apne hi party ke Comrate ne sirf 4.5 lack mai Cheting se Bina kisi bhi Ahmedabad Mamber ko bataye le liye vo party ka Benner Jhanda Fleg Feck diya Vo nahi Rok paye ,,,,,,

बेनामी ने कहा…

कामरेड हनुमान सिंह भवन उनके बांसज श्री विजय भाई या हमारे जिला मंत्री तक को नहीं बताया गया इतनी गुप्त तारीख से हमारी नरोदा पार्टी ऑफिस जिसकी बाजार कीमत 2500000 है उसको सिर्फ 450000 रुपये गुप्त तारीख से बेचने की क्या मजबूरी थी इस की डिक्शन जिला काउंसिलिंग में होना बहुत चाहिए जरूरी है हमारे महान बिरादर दिनेश भाई ने ये ऑफिस 450000 रुपये, मैं गुप्त तारीख से लेने के बाद सबसे पहला काम पार्टी ऑफिस का बोर्ड फेकना समझा जिस पर हनुमान सिंह भवन या पार्टी का नाम लिखा था.. हम सब इस पर चर्चा करेंगे लाल सलाम

Share |