सोमवार, 13 अक्टूबर 2025

हाय अल्ला क्या बात है - संघ में पुरुषों के साथ बलात्कार भी होता है

केरल में सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने सुसाइड किया:संघ की शाखा में यौन शोषण केरल के 26 साल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने सुसाइड कर ली। मृतक कोट्टायम का रहने वाला था। युवक का शव 9 अक्टूबर को तिरुवनंतपुरम के थंपानूर में एक लॉज से मिला। इंस्टाग्राम पर युवक ने मौत से पहले इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालकर राष्ट्रीस स्वयंसेवक संघ के लोगों पर यौन शोषण का आरोप लगाया। युवक की पहचान आनंदु अजी के रूप में हुई है। नोट में युवक ने लिखा कि उसके पिता ने उसे बचपन में ही RSS में डाला था। वहां उसे यौन और शारीरिक शोषण का सामना करना पड़ा। पड़ोसी एनएम ने तीन साल की उम्र से उसका शोषण किया। आरएसएस के आईटीसी और ओटीसी कैंपों में भी ऐसा हुआ। डडने से पीटने का भी आरोप लगाया युवक ने लिखा कि RSS से उसे जिंदगी भर का दर्द मिला। वह किसी से नाराज नहीं, सिवाय एक व्यक्ति और संगठन के। एनएम RSS का सक्रिय सदस्य था और लगातार शोषण करता रहा। कैंपों में यौन शोषण के अलावा डंडे से पीटा भी गया। 'कोई दूसरी संस्था इतनी नफरती नहीं' उसने लिखा कि RSS जैसी कोई दूसरी संस्था से इतनी नफरत नहीं, ये लंबे समय तक जुड़े रहने से पता चला। RSS वालों से दोस्ती न करें, भले पिता, भाई या बेटा हो तो भी दूर रखें। कैंपों में बहुत शोषण होता है, वह बाहर आने से बोल पाया। सबूत नहीं तो कोई न माने, लेकिन उसकी जिंदगी सबूत है। आनंदु ने पेरेंट्स को सलाह दी कि बच्चों के साथ समय बिताएं और मजबूत रिश्ता बनाएं ताकि बच्चे डरकर चुप न रहें। लिखा कि बचपन का ट्रॉमा कभी नहीं जाता। दुनिया का कोई बच्चा वैसा दर्द न सहे। पुलिस ने मामला दर्ज किया

कोई टिप्पणी नहीं:

Share |