मंगलवार, 11 नवंबर 2025

गृहमंत्री अमित शाह इस्तीफा दे - प्रधानमंत्री मोदी भूटान पिकनिक पर है

गृहमंत्री अमित शाह इस्तीफा दे - प्रधानमंत्री मोदी भूटान पिकनिक पर है दिल्ली में लाल किला मेट्रो के गेट नंबर 1 के पास हुए धमाके के बाद समाजवादी पार्टी आगबबूला हो गई है. सपा ने गृह मंत्री अमित शाह का इस्तीफा मांगा है. सपा सरकार में मंत्री रहे आईपी सिंह ने यह मांग की है. सोशल मीडिया साइट एक्स पर सिंह ने लिखा कि गृहमंत्री अमित शाह दिल्ली में हुए ब्लास्ट में हुई मौतों की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए तत्काल अपने पद से इस्तीफा दें. अभी तक वे हर मोर्चे पर विफल साबित हुए. *12 घंटे पहले देश पर हमला हुआ. कई भारतीयों की मौत हो गई. मोदी सज धजकर भूटान निकल गए.* *मतलब किसी घर पर हमला हो, और घर का मुखिया कहे कि मुझे तो घूमने विदेश जाना है. तुम लोग अपना देख लो.* *हद निर्लज्जता है।*

कोई टिप्पणी नहीं:

Share |