शनिवार, 31 जनवरी 2026
49000 करोड़ का एक प्रतिशत लेकर सम्पूर्ण कर्ज माफ
◆ कॉमेडी सुनिए..ख़ूब मज़ा आएगा
~ पोस्टर में लेफ्ट में पुनीत गर्ग है
~ चोर अनिल अंबानी का "हाईएस्ट पेड" गुर्गा
~ इसे Rcom के 40,000 करोड़ के फ्रॉड में गिरिफ़्तार किया गया है😆
👉 जब कि Rcom का 49,000 करोड़ का क़र्ज़ 455 करोड़ में ख़त्म किया गया था..1% ले कर क़र्ज़ मा'फ़ी हुई थी
👉 और मैंने क़र्ज़ ख़त्म होने के 3 महीने पहले लिखा था कि 1000 करोड़ के अंदर अंदर इस क़र्ज़ को ख़त्म किए जाने की अफ़वाह थी..
~ कहा जा रहा है कि पुनीत गर्ग इस पूरी चोरी का मास्टरमाइंड है..अबे हूतिया समझ रखा है?
~ अनिल अंबानी इस पूरी चोरी का मास्टरमाइंड क्यों नहीं है? मालिक तो अनिल अंबानी था
◆ इस पुनीत गर्ग को स्वर्गीय अमर सिंह का क़रीबी भी बताया जाता था..बेशक पुनीत गर्ग चोरी में शामिल रहा होगा..मगर मास्टरमाइंड नहीं हो सकता है..
◆ पुनीत गर्ग को बमुश्किल 100 करोड़ मिले होंगे..100 करोड़ भी बहुत ज़्यादा होते हैं..मगर अनिल दिलदार इंसान था तो 100 करोड़ लिखा है..
◆ Rcom की 49,000 करोड़ की चोरी में कौन कौन शामिल थे यह पूरी दुनिया जानती है..महामानव डायरेक्ट हिस्सादार था
~ साला देश का 49,000 करोड़ खा गए
~ चोर अनिल दिवालिया बन गया
~ Rcom बिक गई, कबाड़ हो गई
~ और एक मा'मूली प्यादे को अरेस्ट किया?
~ मुमकिन है कि पुनीत गर्ग से ख़तरा हो👈
👉 एक बाप की औलाद हो तो आर्थिक आतंकी अनिल अंबानी को कमर में रस्सी डाल कर मुंबई की सड़कों पर पैदल चलाते हुए जेल ले जाओ..सारा खेल तो अनिल का है..
👉 Rcom कांड में मुकेश अंबानी की भी जांच होना ज़रूरी है..यह बात मैं लगातार लिखता रहा हूं..अगर मुकेश सेठ ईमानदार साबित हुआ तो क्लीन चिट दे देना..
◆ इतने सालों बा'द Rcom में कार्रवाई का मतलब है कि "Rcom की लाश" अब तक पूरी तरह से जली नहीं है..और किसी के हाथ कुछ लगा है जिस से पूरा गैंग ख़ौफ़ज़दा है
✋ अनिल अंबानी पहला शख़्श था जिस ने "वाइब्रेंट गुजरात" में मोदी को भारत का PM एलान किया था..मेरे पास अनिल का वो VDO भी है..मगर मैं उस VDO को पोस्ट नहीं करता क्योंकि फेसबुक पर अनिल "ब्लैकलिस्ट" है..मेरी ID ब्लॉक हो जाएगी
👉 पूरे 12 साल चोरी/क़त्ल की प्लानिंग, चोरी/क़त्ल करना और चोरी/क़त्ल के सुबूत मिटाने में निकाल दिए..पुनीत गर्ग की ज़िंदगी की हिफ़ाज़त की दु'आ करता हूं..
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें