शनिवार, 31 जनवरी 2026

धंधा लो - चंदा दो गैंग का राज है

◆ क्या आप यक़ीन करेंगे कि 9000 करोड़ का मालिक IT रेड के ख़ौफ़ से ख़ुद को गोली मार कर ख़ुदकुशी कर सकता है? यक़ीन करना नामुमकिन है ◆ सी जे रॉय साहब, रियल एस्टेट कंपनी "कॉन्फिडेंट ग्रुप" के मालिक, ने IT रेड के दौरान ख़ुद को गोली मार ली और दुनिया को अलविदा' कह दिया.. ◆ वारदात को सिलसिलेवार तरीक़े से समझिए ~ दोपहर 12 बजे IT की टीम पहुंचती है ~ दोपहर 2 बजे सी जे रॉय दफ़्तर पहुंचे ~ 2.30 पर IT अफ़सर ने काग़ज़ दिए ~ रॉय साहब से काग़ज़ पर दस्तख़त करने कहा ~ 3 बजे रॉय साहब प्राइवेट केबिन में गए ~ 3.10 पर ख़ुद को गोली मार ली ~ 3.30 पर हॉस्पिटल ने उन्हें मृत बता दिया ◆ ये कोई मज़ाक़ चल रहा है कि एक इतना बड़ा उद्योगपति मामूली IT रेड से ख़ुद की ज़िंदगी ख़त्म कर ले? ऐसी IT रेड बड़े उद्योगपतियों का रोज़ का काम होता है ◆ IT वाले आए थे या IT की आड़ में कोई और ही आया था? क्या रॉय साहब का क़त्ल करने की कोई साज़िश थी? ◆ IT केंद्र सरकार की है..वित्तमंत्री सीतारमण का डिपार्टमेंट है..और सीतारमण मोदी के मातहत काम करती है..सीतारमण को जवाब देना है.. ◆ IT रेड के ज़रि'ए भारत में क्या क्या किया गया है इस बात से पूरा भारत वाक़िफ़ है.. 👉 कर्नाटक में रॉय साहब से वुसूली और राज़ी ना होने पर उन का क़त्ल करने की अफ़वाह चल रही है..और सच्चाई शायद ही कभी सामने आएगी 👉 अगर आप को याद हो तो "कैफ़े कॉफ़ी" के मालिक का भी मशकूक/संदेहजनक हालात में क़त्ल हुआ था..आज तक कोई फ़ैसला नहीं हुआ है.. ✋ इस वक़्त भारत में इस वक़्त "चंदा दो, धंधा लो" गैंग काम कर रहा है..अगर किसी ने चंदा नहीं दिया तो उस की जान लेने में कोई हिचक नहीं है.. 👉 जब राजा ही क़ातिल हो तब उस के लोग भी शार्प शूटर ही होंगे..

कोई टिप्पणी नहीं:

Share |