रविवार, 18 जनवरी 2026

देश की शान - नास्तिकों के गौरव जावेद अख्तर

देश की शान - नास्तिकों के गौरव जावेद अख्तर जावेद अख्तर एक भारतीय पटकथा लेखक, गीतकार, शायर और राजनीतिक कार्यकर्ता हैं. हिंदी सिनेमा में अपने व्यापक योगदान के लिए वे अत्यंत प्रसिद्ध हैं. उन्होंने अब तक पांच राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और सोलह फिल्मफेयर पुरस्कार जीते हैं. भारत सरकार ने उन्हें 1999 में पद्म श्री और 2007 में पद्म भूषण से सम्मानित किया—ये देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मानों में शामिल हैं. जावेद अख्तर को भारतीय सिनेमा के इतिहास के महानतम पटकथा लेखकों और गीतकारों में गिना जाता है.

कोई टिप्पणी नहीं:

Share |