रविवार, 25 जनवरी 2026

गौहत्या - भाजपा - गौभक्षण - नारा

योगी के राम राज्य उत्तर प्रदेश की राजनीति में फतेहपुर सदर से बीजेपी के पूर्व विधायक विक्रम सिंह की चर्चा आजकल जोरों पर है... विधायक जी सोशल मीडिया पर युवा हिंदू के मार्गदर्शक बने बैठे हैं... जिसके चलते ये विधायक सारा दिन हिन्दू मुस्लिम, भारत पाकिस्तान, गौ रक्षा और लव जिहाद पर अपने विचार सोशल मीडिया पर पेलते रहते हैं... लेकिन विधायक की बेटियां यशस्विनी राजे सिंह और मनस्विनी राजे सिंह के सोशल मीडिया पर बीफ खाने, पाकिस्तानी बॉयफ्रेंड और फ्री फिलिस्तीन के स्लोगन वायरल करती रहती हैं... विधायक की बेटी पाकिस्तान के युवक के साथ बीफ खा रही है लेकिन ये यहां डबल स्टैंडर्ड राजनीति कर रहे हैं... मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विधायक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट को डिएक्टिवेट कर दिया है... और बेटियों ने अपने अकाउंट प्राइवेट कर लिए है... फ़िलहाल भक्ति जा ज्वार ठण्डा पड़ा हुआ है... ज़िम्मेदार कौन?... 🤔🤔

कोई टिप्पणी नहीं:

Share |