बुधवार, 7 जनवरी 2026

उ प्र योगी पुलिस का वसूली अपहरण उद्योग

उ प्र योगी पुलिस का वसूली अपहरण उद्योग यूपी के बांदा में पुलिस की खाकी फिर दागदार हुई है। पुलिस ने एक युवक का न सिर्फ अपहरण किया बल्कि उससे 20 लाख रुपये की अवैध वसूली भी कर ली। बाद में उसे 2 किलो 250 ग्राम गांजा और एक अवैध तमंचा के साथ जेल भेज दिया। युवक की शिकायत पर तत्कालीन थानाध्यक्ष अतर्रा सहित छह पुलिसकर्मियों को पहले निलंबित किया गया। अब कोर्ट के आदेश पर मुकदमा किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Share |