बुधवार, 4 अगस्त 2010

जनता के कुछ और सत्य हैं, शासन के कुछ और

केन्द्रीय कृषि, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री शरद पवार एक महत्वकांक्षी व्यक्ति रहे हैं, आई.पी.एल मामले में इनका भी दामन साफ़ नहीं था, ये अलग बात है कि वह बच निकलेविभाग से ज्यादा उन्हें क्रिकेट में दिलचस्पी रही, अब तो वह बी.सी.सी.आई से आई. सी.सी तक पहुँच चुके हैंहालाँकि क्रिकेट से उनका कोई लेना देना नहीं हैउम्र के हिसाब से भी वह फिट नहीं बैठतेबस यह जरूर है कि नीरस कृषि की अपेक्षा क्रिकेट में ग्लैमर, मस्ती, नाचरंग, विज्ञापन और खरीद फरोख्त सभी कुछ है
कृषि मामलो में जो कुप्रबंधन रहा है, उसके लिए वह तो दोषी है ही, कांग्रेस या केंद्र सरकार भी जिम्मेदार है, गेंहू, चावल, शक्कर आदि के लिए भारत की जनता को बहुत झेलना पड़ादेश में अब इन वस्तुओ की कमी हो गयी तब आपूर्ति को दुरुस्त नहीं किया गया, व्यापारियों को खुली छूट दे दी गयी और वे मनमाने दाम पर उपभोक्ताओं से वसूलते रहेराज्य सरकारें भी इन साजिशों में शामिल रहीजब हुल्लड़ मचा तब विदेशों से आपात की सौदेबजियाँ हुईलोगों ने अपनी जेबें भरी
इधर किसानो को भी खूब नाच नचाया गया, डीजल महंगा, नहरों से पानी गायब, खाद, बीज की कालाबाजारी इन सब में केंद्र एवं राज्यों ने फायदे उठायेखांडसारी बाहर से आई भी तो बंदरगाहों पर पड़ी रहीबाजारों में चीनी 45-50 रुपये किलो तक बिकीफायदे में कौन-कौन शामिल था ?
अब किसान ने जब मेहनत से गेंहू पैदा किया तथा उसे सरकारी क्रय केन्द्रों तक ले गया, तो सरकार उसके भण्डारण की व्यवस्था तक कर सकीइस जुलाई माह में वर्षा में गेंहू खुले में पड़ा है, जिसके में सड़ने की खबरें मिल रही हैंहरियाणा में 40 लाख टन गेंहू पूरी तरह बर्बाद हो गयापंजाब में 5400 टन गेंहू तो ऐसा है जो पशुवों के खाने के लायक भी नहीं रहायू.पी के अनेक जिलों सीतापुर, बहराइच, गोंडा, बलरामपुर में हजारों तन गेंहू बर्बाद हो गयाबाराबंकी में हजारों तन गेंहू खुले में पड़ा भीग रहा है, उस पर पालीथीन तक नहीं डाली गयीपवार साहब की सेहत पर कोई असर नहीं पड़ा
दूसरी और गरीबों को सस्ता अनाज देने की तैयारी चल रही हैअभी तक गरीब परिवारों की संख्या 6.52 करोड़ थीयोजना आयोग की तेंदुलकर कमिटी का आकलन 8.07 करोड़ परिवारों का हैअर्थात गरीबी रेखा से नीचे आने वाले परिवारों की संख्या कुल आबादी का 37.5 फ़ीसदी है
एक तरफ विकास की बातें होती हैं दूसरी तरफ गरीब परिवारों की संख्या बढती जा रही है
अब देखिये देश का गेंहू सडाया जा रहा है, जब गरीबों को देना होगा तो महंगे टेंडरो पर आयात किया जाएगा फिर कमीशन बाजियां होगी, बाजार भाव चढ़ेंगेव्यापारी और सरकारी तंत्र सभी की जेबें भरेंगी- यही चक्र चलता रहेगा- नागार्जुन ने कभी सरलता से यह सूक्ष्म और सटीक चोट की थी-
जनता के कुछ और सत्य हैं, शासन के कुछ और

-डॉक्टर एस.एम हैदर


3 टिप्‍पणियां:

honesty project democracy ने कहा…

क्रिकेट में ग्लैमर, मस्ती, नाचरंग, विज्ञापन और खरीद फरोख्त सभी कुछ है और इसी के सहारे शरद पवार ने इस देश और समाज को खून के आंसू रोने को मजबूर कर दिया है ..इस देश के महान नेता हैं शरद पवार ..?

हास्यफुहार ने कहा…

अच्छी प्रस्तुति।

शिवम् मिश्रा ने कहा…

एक बेहद उम्दा पोस्ट के लिए आपको बहुत बहुत बधाइयाँ और शुभकामनाएं !
आपकी पोस्ट की चर्चा ब्लाग4वार्ता पर है यहां भी आएं !

Share |