शनिवार, 30 मार्च 2013

समाजवादी पार्टी की अर्थी

कांग्रेस नेता और इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा  ने एक बार फिर समाजवादी पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह पर निशाना साधा है, बेनी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को यूपी में 40 सीटें मिलेंगी, जबकि मायावती 26 सीटें और बीजेपी को 10 सीटें मिलेंगी बेनी ने आगे कहा कि समाजवादी पार्टी को यूपी में सिर्फ 4 सीटें मिलेंगी क्योंकि समाजवादी पार्टी को चार सीट ही चाहिए कंधा देने के लिए बेनी यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि 2014 के चुनाव के बाद उत्तर प्रदेश से समाजवादी पार्टी की अर्थी निकलेगी।
ये पहला मौका नहीं है जब बेनी प्रसाद वर्मा ने मुलायम सिंह यादव के खिलाफबोला कि है इसी महीने 16 मार्च को बेनी ने मुलायम को लुटेरा और गुंडा तक कह डाला था, इतना ही नहीं बेनी ने ये आरोप भी लगाए कि मुलायम के आतंकवादियों से रिश्ते हैं इस बयान पर संसद में जमकर हंगामा हुआ। समाजवादी पार्टी ने बेनी के इस्तीफे की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया, आखिरकार बेनी ने अपने बयान पर खेद भी जताया था लेकिन एक बार फिर बेनी के सूर बदल गए हैं और उन्होंने मुलायम सिंह यादव के खिलाफ फिर बोला

2 टिप्‍पणियां:

Tamasha-E-Zindagi ने कहा…

सार्थक लेख | आभार

कभी यहाँ भी पधारें और लेखन भाने पर अनुसरण अथवा टिपण्णी के रूप में स्नेह प्रकट करने की कृपा करें |
Tamasha-E-Zindagi
Tamashaezindagi FB Page

dr.mahendrag ने कहा…

बेनी और मुलायम की पुराणी जुगल बंदी है,समाजवादी पार्टी से अलग होने तथा कांग्रेस की गोद में बैठ कर आलाप करने में बेनी प्रसाद उचित अनुचित की सब सीमायें भूल गएँ हैं. दिग्गी रजा, बेनी बाबु,मनीष तिवारी आदि कुछ नेता ऐसे हैं जो कांग्रेस में इसलियें ही हैं कि कांग्रेस जो कहना चाहती है वह इनके मुखारविंद से कहलवा देती है ,और जब हंगामा होता है तो उनके अपने विचार कह कर पल्ला झाड़ लेती है.इन्हें मंत्री व कांग्रेस के महामंत्री होने का यह मूल्य चुकाना ही होगा.बाकि इनकी अपनी खुद कि क्या पैंठ है वे खुद जानते ही हैं
मुलायम ने तो अपनी मज़बूरी बयां कर ही दी कि कांग्रेस किस प्रकार दवाव डाल कर समर्थन लेती है,माया,मुलायम,करूणानिधि,ये सब अपने पुराने कुकर्मों का अंजाम भुगत रहें हैं.यह भी सनातन सत्य है कि राजनीती में किसी का कोई नैतिक चरित्र नहीं,चाहे वह किसी भी डाल का क्यों न हो.

Share |