मंगलवार, 11 जून 2013

इंटेलिजेंस ब्यूरो के विशेष निदेशक को सीबीआई ने अभियुक्त बनाया

सीएनएन आईबीएन न्यूज़ चैनल द्वारा प्रसारित समाचार के अनुसार सीबीआई ने मंगलवार के दिन इंटेलिजेंस ब्यूरो के विशेष डायरेक्टर राजेंद्र कुमार को जो की इशरत जहाँ फर्जी एनकाउंटर केस में सीबीआई तफ्तीश में शामिल थे, को सम्मन बहैसियत अभियुक्त जारी कर दिया है। न्यूज़ चैनल के अनुसार सीबीआई ने अभियुक्त राजेंद्र कुमार को वर्ष 2001 से वर्ष 2005 तक गुजरात प्रान्त में हुए तमाम पुलिस एनकाउंटर्स में गलत सूचना प्रेषित करने का जिम्मेदार ठहराया है।
             सीबीआई द्वारा यह सम्मन उच्चतम न्यायलय द्वारा इशरत जहाँ फर्जी एनकाउंटर केस के अभियुक्त व गुजरात पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक पी पी पाण्डेय के अरेस्ट याचिका निरस्त होने के बाद सीबीआई ने राजेंद्र कुमार को अभियुक्त सम्मन जारी कर दिया। पी पी पाण्डेय का अजमानतीय वारंट पहले से ही मजिस्ट्रेट द्वारा जारी है।
 ज्ञातव्य है कि बाराबंकी कोतवाली के अपराध संख्या 295/2013 में अंतर्गत धारा 120B व 302 आईपीसी के केस में इंटेलिजेंस ब्यूरो भी अभियुक्त है।

सुमन
लो क सं घ र्ष !

कोई टिप्पणी नहीं:

Share |